Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi jal board employee file fir against aap mla akhilesh pati tripathi

मुझे थप्पड़ मारा, फिर जूते से पीटा; AAP विधायक के खिलाफ DJB कर्मी ने कराई एफआईआर

दिल्ली जल बोर्ड के एक कर्मचारी ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।बुधवार रात मॉडल टाउन के विधायक के खिलाफ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में पुलिस के पास शिकायत दर्ज हुई है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 02:09 PM
share Share

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के एक कर्मचारी ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बुधवार रात मॉडल टाउन के विधायक के खिलाफ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में यह शिकायत दर्ज हुई है। 59 साल के सतपाल सिंह ने अपनी एफआईआर में बताया है कि वह कल्याण विहार में सीवेज पंपिंग स्टेशन पर काम कर रहे थे, तभी त्रिपाठी 20-25 लोगों के साथ आए और उनसे पूछने लगे कि सीवेज का पानी निकल गया है या नहीं।

सिंह ने अपनी शिकायत में लिखा, 'मैंने उनसे कहा कि पंप चालू है, लेकिन सीवेज निकल गया है या नहीं, यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है। यह सुनते ही त्रिपाठी ने मुझे थप्पड़ मारा और फिर जूते से मारा, जिससे मैं गिर गया। उनके साथ आए लोगों ने भी मुझे पीटना शुरू कर दिया।' सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। सिंह ने कहा कि पुलिस को घंटों बाद तब सूचित किया गया जब उसका साथी उसकी जगह शिफ्ट करने के लिए स्टेशन आया। इसके बाद सिंह को इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर (उत्तर पश्चिम) जितेंद्र मीना ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं और ठीक से जांच कर रहे हैं।' एफआईआर बीएनएस की धारा 221 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में एक लोक सेवक को बाधा डालना), 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 121 (1) (स्वेच्छा से लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) और 3 (5) (सामान्य इरादा) के तहत दर्ज की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें