दिल्ली के जहांगीरपुरी में 3 नाबालिगों ने 2 लोगों को सरेआम चाकू से गोदा, 21 वर्षीय युवक की मौत
दिल्ली के जहांगीरपुरी में तीन किशोरों ने दो युवकों चाकू घोंप दिया। इस हमले में 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के महज कुछ देर बाद ही पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार शाम को तीन किशोरों ने दो युवकों पर सरेआम चाकुओं से ताबड़तोड़ वारकर गोद दिया। इस हमले में घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन नाबालिगों सहित 5 किशोरों को हिरासत में ले लिया है। इस हमले के पीछे दो हफ्ते पुराने विवाद को वजह बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय पवन सोमवार शाम को आईटीआई के पास अपने दोस्त अमन के साथ खड़ा था, तभी तीन नाबालिग वहां आए और दोनों से बात करने लगे। इसके बाद उन्होंने अमन पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। पवन ने जब अमन को बचाने की कोशिश की तो तीनों लड़कों उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। जब बुरी तरह से घायल होने के बाद दोनों जमीन पर गिर गए तो हमलावर मौके से फरार हो गए। इसी दौरान वहां मौके पर पवन की पत्नी सुनीता पहुंच गई और उसने पीसीआर को कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी।
अमन की इलाज के दौरान मौत
दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान अमन की मौत हो गई।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों शख्स शादी-पार्टी में वेटर का काम करते हैं। इनका दो हफ्ते पहले इलाके के तीन किशोरों से झगड़ा हो गया था। तीनों सोमवार शाम को इनसे बात करने आए थे और झगड़ा होने पर किशोरों ने उन पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या एवं हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साथ ही वारदात में शामिल तीनों नाबालिगों सहित कुल 5 किशोरों को हिरासत में ले लिया गया है।