Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi is in severe cold, chill increases due to rain 3 days yellow alert for dense fog

Delhi Weather : दिल्ली में प्रचंड हुई ठंड, बारिश से बढ़ी ठिठुरन; 3 दिन घने कोहरे का येलो अलर्ट

राजधानी के कई इलाकों में सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई। इसके बाद हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई। अगले तीन दिन घना कोहरा छाने के आसार है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Weather : दिल्ली में प्रचंड हुई ठंड, बारिश से बढ़ी ठिठुरन; 3 दिन घने कोहरे का येलो अलर्ट

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद हवा चलने और दिनभर बादल छाए रहने से ठिठुरन बढ़ गई। अगले तीन दिन घना कोहरा छाने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को हवा की गति दस से बारह किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है।

दिल्ली में सोमवार सुबह पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई पड़ा और कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस बीच कहीं-कहीं हल्की ओलावृष्टि होने की भी सूचना है। दिल्ली के पालम, रिज, नजफगढ़, पीतमपुरा और पूसा मौसम केन्द्र ने हल्की बारिश रिकॉर्ड की। दिन के समय भी बादलों की आवाजाही लगातार बनी रही और कभी-कभी तो घने बादल छाए रहे। इसके चलते मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। बता दें कि येलो अलर्ट का मुख्य मकसद लोगों को सतर्क करना होता है। इसके तहत लगातार मौसम संबंधित अपडेट लेने की सलाह दी जाती है।

वहीं, कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को 120 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी। इसके अलावा राजधानी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 60 से ज्यादा रेलगाड़ियां प्रभावित रहीं।

पूसा में शीत दिवस की स्थिति

मौसम में हुए बदलाव के बाद पूसा मौसम केन्द्र में सोमवार को शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति दर्ज की गई है। मानकों के मुताबिक, अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री कम और न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री से नीचे रहने पर उसे कोल्ड डे की स्थिति माना जाता है। पूसा में सोमवार को अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.7 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

बूंदाबांदी के बावजूद बेहद खराब श्रेणी में रही हवा

दिल्ली में हल्की बूंदाबादी के बावजूद सोमवार को एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा। ज्यादातर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक के पार रहा। हालांकि, अगले दो दिनों में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हो सकता है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 335 अंक पर रहा। रविवार को यह 339 अंक पर था। अगले दो दिनों के बीच हवा की रफ्तार दस किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।

पिछले वर्ष से 3 अधिक रहा जाड़े का प्रदूषण

राजधानी में इस बार जाड़े का प्रदूषण पिछले साल से लगभग तीन फीसदी ज्यादा रहा। पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र की सोमवार को जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है। पिछले साल 2.5 का वार्षिक औसत स्तर 101.3 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पर रहा था। इस बार 104.7 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पर रहा। पीएम 2.5 का औसत सालाना स्तर 40 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होना चाहिए। यानी हवा में मानकों से ढाई गुने से भी ज्यादा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें