Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi govt to roll out 76 devi electric buses from ghazipur depot starting tuesday

गुड न्यूज; दिल्ली में कल से दौड़ेंगी 76 इलेक्ट्रिक 'देवी' बसें, किन सड़कों पर कितनी तैनात?

दिल्ली सरकार मंगलवार से 'देवी' पहल के तहत गाजीपुर डिपो से 76 इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है। इन 76 बसों का पहला जत्था गाजीपुर डिपो से संचालित होगा।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
गुड न्यूज; दिल्ली में कल से दौड़ेंगी 76 इलेक्ट्रिक 'देवी' बसें, किन सड़कों पर कितनी तैनात?

दिल्ली सरकार मंगलवार से 'देवी' पहल के तहत गाजीपुर डिपो से 76 इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन 76 बसों का पहला जत्था दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (DEVI) पहल के तहत गाजीपुर डिपो से संचालित होगा। इस पहल का मकसद मेट्रो स्टेशनों और प्रमुख दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस मार्गों के लिए फीडर कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। इसके तहत हर बस लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय एकबार में तय करेगी।

आठ बसें आनंद विहार आईएसबीटी टर्मिनल और केशव नगर मुक्ति आश्रम के बीच चलेंगी। छह बसें सीमापुरी-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के रास्ते आवाजाही करेंगी। 10 बसें मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट और मोरी गेट टर्मिनल को जोड़ेंगी। इसके अलावा आठ बसें आनंद विहार आईएसबीटी टर्मिनल और स्वरूप नगर के बीच आवाजाही करेंगी। छह आनंद विहार आईएसबीटी-हमदर्द नगर और संगम विहार मार्ग पर दौड़ेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि आनंद विहार आईएसबीटी-कापसहेड़ा बॉर्डर मार्ग पर चौदह बसें तैनात की जाएंगी। आने वाले दिनों में नांगलोई और ईस्ट विनोद नगर डिपो में भी DEVI बस सेवा शुरू होने की उम्मीद है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- कल मंगलवार को दिल्ली को एक विशेष उपहार मिलेगा। दिल्ली सरकार नई इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च कर रही है। इन्हें 'DEVI' नाम दिया गया है।

बसों की लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। AAP सरकार के तहत मोहल्ला बस सेवा के रूप में जानी जाने वाली इस परियोजना को भाजपा प्रशासन ने बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ फिर से ब्रांड किया है। इस पहल का मकसद राष्ट्रीय राजधानी में यात्रा के अनुभव में सुधार करना है। अधिकारियों ने बताया कि बसों के अधिकांश रास्तों को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है। लॉन्चिंग के बाद मिले फीडबैक और मांग के आधार पर और भी बसें जोड़ी जाएंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें