Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi govt restricts leaves of officials to ensure waterlogging free monsoon

दिल्ली सरकार के 3 विभागों में 15 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक, सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में मिलेगी लीव

दिल्ली सरकार ने अपने तीन विभागों में 15 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक लगा दी है। इन विभागों के कर्मचारियों को केवल मेडिकल इमरजेंसी के दौरान ही छुट्टी मिलेगी। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली सरकार के 3 विभागों में 15 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक, सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में मिलेगी लीव

दिल्ली सरकार ने अपने तीन विभागों में 15 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक लगा दी है। इन विभागों के कर्मचारियों को केवल मेडिकल इमरजेंसी के दौरान ही छुट्टी मिलेगी। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

दिल्ली सरकार ने आगामी मानसून की तैयारी के लिए पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की छुट्टियों पर 15 सितंबर तक प्रतिबंध लगा दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आदेश के अनुसार, मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर 15 सितंबर तक जूनियर इंजीनियर और उससे ऊपर के किसी भी स्तर के अधिकारी की किसी भी तरह की छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी।

आदेश में कहा गया है कि मानसून के नजदीक आने के कारण नालियों से गाद निकालने, जलभराव और बाढ़ को रोकने, सड़कों की मरम्मत करने तथा शहर भर में सड़कों और नालियों से मलबा और गाद हटाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाना है। पिछले कुछ वर्षों में अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में 400 से अधिक जलभराव वाले स्थानों की पहचान की है।

भाजपा सरकार ने दावा किया है कि दिल्ली को जलभराव मुक्त बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। पुरानी नालियों और गाद के जमाव सहित कई कारणों से मानसून के दौरान यह समस्या बार-बार सामने आती है। पिछले साल दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में तीन छात्रों की मौत भी इसी कारण हुई थी, जब वे एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद फंस गए थे।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के सभी स्कूलों को करना होगा ये इंतजाम, सरकार ने जारी किया सर्कुलर
ये भी पढ़ें:दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, राजधानी में 95 गैंगस्टर गिरोह सक्रिय

दिल्ली के जल एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 1400 किलोमीटर नालों की सफाई 31 मई तक कर दी जाएगी। अन्य एजेंसियां ​​भी अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई के लिए काम कर रही हैं।

वर्मा ने यह भी कहा कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत चिन्हित जलभराव वाले लगभग 345 स्थानों पर जलभराव न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए इंजीनियरों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में भारी बारिश की स्थिति में जलभराव से निपटने के लिए स्वचालित पंपों की तैनाती की गई है। इनके ऑपरेटर शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। दिल्ली में मानसून आधिकारिक तौर पर हर साल जून के अंत से शुरू होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें