दिल्ली के कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, रेखा सरकार ने एक साल का एक्सटेंशन दिया
दिल्ली में कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों को रेखा गुप्ता सरकार ने गुड न्यूज दी है। दिल्ली सरकार ने इन शिक्षकों के कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है।

दिल्ली में उच्च प्राथमिक और प्राथमिक कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों को रेखा गुप्ता सरकार ने गुड न्यूज दी है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने ‘समग्र शिक्षा दिल्ली’ के तहत पढ़ा रहे उच्च प्राथमिक और प्राथमिक ठेका शिक्षकों के कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। अब इन शिक्षकों का नया कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 तक कर दिया गया है। सोमवार को जारी आदेश में डीओई ने कहा कि इस फैसले का मकसद सरकारी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के अनुपात को सही रखना है।
इन शिक्षकों की कॉन्ट्रैक्ट अवधि 31 मार्च को समाप्त हो गई थी। अब इनका कॉन्ट्रैक्ट अगले साल इसी तारीख तक बढ़ा दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि कॉन्ट्रैक्ट विस्तार शिक्षा विभाग, विशिष्ट उत्कृष्टता स्कूलों (एसओएसई) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूलों में काम कर रहे ठेका शिक्षकों पर लागू होता है।
आदेश के अनुसार, कुल 248 उच्च प्राथमिक शिक्षक, डायवर्टेड क्षमता के तहत एमसीडी स्कूलों में 151 प्राथमिक शिक्षक और एमसीडी स्कूलों में 2,099 प्राथमिक शिक्षकों को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नए सिरे नियुक्त किया जाएगा। इन शिक्षकों की तैनाती को पिछले स्कूल में प्राथमिकता दी जाएगी। यदि उस स्कूल में शिक्षक की कोई जरूरत नहीं है तो इनको उसी जिले के अन्य स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को तब तक दोबारा नियुक्त करने पर विचार नहीं किया जाएगा, जब तक कि संबंधित जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) इस बारे में अपनी मंजूरी न प्रदान कर दें।
इसके अलावा ऐसे शिक्षकों को जो बिना छुट्टी मंजूर हुए अनुपस्थित रहे हैं या जिनके खिलाफ रिपोर्ट लगाई गई है, वे 2025-26 सत्र में दोबारा नियुक्त नहीं किए जाएंगे।शिक्षा विभाग ने आगे सभी जिला परियोजना अधिकारियों (डीपीओ) और शिक्षा उप निदेशकों (डीडीई) को उन कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों को नए कॉन्ट्रैक्ट लेटर जारी करने का निर्देश दिया है।