स्कूल शिक्षा की फीस निर्धारण के लिए दिल्ली सरकार इस दिन लाएगी पारदर्शिता विधेयक
दिल्ली सरकार स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता विधेयक लाने की तैयारी में है। इसके लिए मई में बिल लाया जाएगा।

हालिया दिनों में दिल्ली में स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को लेकर आए दिन शिकायतों के दौर देखने को मिले हैं। इसके चलते दिल्ली की भाजपा सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। दिल्ली की भाजपा सरकार ने स्कूलों में फीस को निर्धारित करने के लिए विधेयक लाने का तय किया है। दिल्ली सरकार स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता विधेयक लाने की तैयारी में है। इसके लिए मई में बिल लाया जाएगा।
न्यूज एजेंसी एनएनआई के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता विधेयक 13 और 14 मई को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा। कुछ दिनों पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा था कि दिल्ली के स्कूलों में फीस रेगुलेट करने के लिए कैबिनेट में बिल लाया जाएगा। इस बिल से बच्चों से बच्चों के माता पिता को राहत की सांस लेगी।
सीएम रेखा गुप्ता और आशीष सूद ने उस समय घोषणा करते हुए कहा था कि अगर बगैर कमेटी की सहमति फीस बढ़ाई गई तो इस पर एक लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही सरकार स्कूल को टेकओवर भी कर सकती है।इस तरह सरकार लोगों को राहत दिलाने के लिए इस तरह का विधेयक ला रही है ताकि लोगों को बढ़ती शुल्क से राहत दिलाई जा सके।