Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi governement free upsc jee neet coaching fascilty announce kejriwal

अरविंद केजरीवाल का ऐलान, अब दिल्ली में फ्री मिलेगी कोचिंग; किसे होगा फायदा

  • दिल्ली सरकार यूपीएससी, नीट और आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्रों को अब फ्री कोचिंग सुविधा देगी। ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग और दलित समुदाय के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 03:38 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली सरकार छात्रों के लिए फ्री कोचिंग सुविधा देने जा रही है। इसके अंतर्गत सिविल सर्विसेज, इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्रों को मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' के अंतर्गत दिल्ली के एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। केजरीवाल ने इस योजना को दोबार शुरू करने के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकार निशाना साधा है। आइए जानते हैं आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने फ्री कोचिंग को लेकर क्या-क्या जानकारियां दी हैं।

शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वर्तमान सीएम आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां केजरीवाल ने ऐलान किया कि 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' दोबारा शुरू की जा रही है। इससे पिछड़ों और वंचित वर्ग के छात्रों को फायदा मिलेगा। इससे पिछड़े और वंचित वर्ग के छात्रों को बिना फीस के अच्छे कोचिंस संस्थानों में पढ़ने का मौका मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मेरे जेल जाने के बाद फ्री कोचिंग सुविधा बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि दिल्ली सरकार ने एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्राों के लिए फ्री कोचिंग सुविधा एक बार फिर से शुरू की है। केजरीवाल ने कहा कि जिन कोचिंग संस्थानों का पैसा बकाया है, उन्हें जल्दी ही अदा कर दिया जाएगा और गरीब और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।शुक्रवार को 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' दोबारा शुरू करने के मौके पर केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि उनके जेल जाने के बाद कई योजनाएं जानबूझकर बंद कर दी गईं। केजरीवाल ने कहा कि इन योजनाओं को बंद करने के पीछे एक मकसद था। केजरीवाल के साथ ही 'आप' नेताओं ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार की कई योजनाओं को राजनीतिक उद्देश्य के चलते बंद कर दिया है। हालांकि, आम आदमी पार्टी के इन आरोपों को भाजपा खारिज करती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें