दिल्ली में होने वाला था गैंगवार, गैंगस्टर रोहित चौधरी की हत्या करने पहुंचे तेवतिया गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अपनी सतर्कता से एक बड़े गैंगवार को नाकाम कर दिया। पुलिस ने प्रिंस तेवतिया गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है, जो गैंगवार को अंजाम देने वाले थे। ये सभी तिहाड़ जेल में हुई प्रिंस तेवतिया की हत्या का बदला लेने के लिए गैंगस्टर रोहित चौधरी की हत्या के लिए पहुंचे थे।

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने प्रिंस तेवतिया गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी तिहाड़ जेल में हुई प्रिंस तेवतिया की हत्या का बदला लेने के लिए गैंगस्टर रोहित चौधरी की हत्या के लिए पहुंचे थे। लेकिन, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों राकेश उर्फ राका, हनी रावत, रिशू प्रसाद और दिलशाद के पास से तीन पिस्तौल, मैगजीन के साथ आठ कारतूस और कार बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर गिरीश की टीम को सूचना मिली थी कि प्रिंस तेवतिया गिरोह के बदमाश बीआरटी रोड पर किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। पुलिस ने डीडीए फ्लैट्स मदनगीर के पास बीआरटी रोड पर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान एक कार में संदिग्ध लोग आते दिखे। पुलिस ने कार को रोककर उसमें बैठे चार लोगों की तलाशी ली, तो पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए।
कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था राका
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राका अंबेडकर नगर थाने का घोषित अपराधी है। वह और हनी रावत प्रिंस तेवतिया गिरोह के शूटर हैं। राका 2019 से न्यायिक हिरासत में था। अदालत ने उसे हत्या के प्रयास मामले में दोषी करार दिया था। वह हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा था।
जेल में हमले का बदला लेना चाहता था
सूत्रों ने बताया कि शूटर राकेश और उसके साथी प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सरगना रोहित चौधरी की तलाश में घूम रहे थे। तेवातिया गिरोह को आरोपियों पर तिहाड़ में प्रिंस तेवतिया की हत्या का शक है। इसी का बदला लेने के लिए वह रोहित चौधरी की हत्या करना चाहते थे। राकेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट, हत्या और हत्या के प्रयास के 12, हनी रावत पर नौ और रिशू प्रसाद उर्फ मोनू के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं।