Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi family commits mass suicide Man and 2 children dead wife critical

आर्थिक तंगी से परेशान दिल्ली के कारोबारी ने परिवार संग पीया केमिकल, 3 मरे; पत्नी की हालत गंभीर

राजधानी दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक दंपती और उनके दो बच्चों ने सोमवार सुबह केमिकल पी लिया। इस घटना में पति और दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस की शुरुआत जांच में आर्थिक तंगी की वजह से खुदकुशी करने की बात सामने आई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
आर्थिक तंगी से परेशान दिल्ली के कारोबारी ने परिवार संग पीया केमिकल, 3 मरे; पत्नी की हालत गंभीर

राजधानी दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक दंपती और उनके दो बच्चों ने सोमवार सुबह केमिकल पी लिया। इस घटना में पति और दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस की शुरुआत जांच में आर्थिक तंगी की वजह से खुदकुशी करने की बात सामने आई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय हरदीप सिंह पत्नी हरजीत कौर और दो बच्चों के साथ चंदर विहार में रहते थे। हरदीप की संगम पार्क स्थित डीएसआईडीसी परिसर में किराये की दुकान है। यहां वह बाइक के हॉर्न बनाने का काम करते थे। हरदीप पहले मॉडल टाउन के पास महेंद्रू एंक्लेव में रहते थे, लेकिन इस साल वैशाखी के दिन चंदर विहार स्थित अपने नए मकान में रहने चले गए थे। हरदीप का 16 वर्षीय बेटा जगदीश सिंह जीडी गोयनका स्कूल में 11वीं क्लास पढ़ता था और बेटी 15 वर्षीय हरगुल कौर अशोक विहार स्थित जसपाल कौर स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी।

रात भर रहे गायब, सुबह उठाया आत्मघाती कदम: परिजनों के अनुसार, हरदीप पत्नी और दोनों बच्चों के साथ रविवार रात से ही घर से गायब था। सुबह वो संगम पार्क स्थित अपनी दुकान में पहुंचे। यहां जंग रोकने के लिए केमिकल रखा हुआ था, जिसे चारों ने पी लिया। जब उनकी तबीयत खराब होने लगी, तो बेटे ने अपनी बुआ अवतार कौर को फोन कर आत्महत्या करने की बात बताई। इसके बाद करीब 9 बजे अवतार कौर मौके पर पहुंचीं और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद हरदीप और दोनों बच्चों को हिंदूराव अस्पताल और हरजीत को दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान हरदीप और दोनों बच्चों की मौत हो गई।

कारोबार नहीं चलने के कारण परेशान थे

जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन अब तक की जांच में आर्थिक तंगी के कारण ही खुदकुशी करने की बात सामने आई है। परिजन की मानें तो कारोबार मंदा होने और खर्चे अधिक होने की वजह से परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। दोनों बच्चों की स्कूल फीस बहुत ज्यादा थी। इसे लेकर भी हरदीप बेहद परेशान चल रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर सबूत जुटाए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें