Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi ex cm arvind kejriwal reaction on satyendra jain bail tight hug photo

सत्येंद्र जैन की जेल से रिहाई पर केजरीवाल का रिएक्शन, कसकर लगाया गले; क्या कहा

  • दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो केजरीवाल से मिले। केजरीवाल ने उन्हें कसकर गले लगा लिया। सत्येंद्र जैन को गले लगाने की फोटो भी सामने आई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Oct 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए। जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जैन की रिहाई के एक दिन बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंत केजरीवाल का रिएक्शन भी सामने आया है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर सत्येंद्र जैन के लिए एक कैप्शन के साथ भावुक होते हुए फोटो शेयर की है।

वेलकम बैक: केजरीवाल

सत्येंद्र जैन पिछले 18 महीनों से जेल में बंद थे। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 2022 में गिरफ्तार किया गया था। तब से जेल में ही थे। जेल से रिहाई के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'वेलकम बैक। इस कैप्शन के साथ केजरीवाल ने दो फोटो शेयर की है। फोटो में केजरीवाल और सत्येंद्र जैन भावुक नजर आ रहे हैं।

कसकर लगाया गले

सत्येंद्र जैन के जेल से बाहर आने के बाद आप नेताओं के साथ ही केजरीवाल ने भी मुलाकात की। जैन का स्वागत करते हुए केजरीवाल ने उनको कसकर गले लगा लिया। इस दौरान दोनों नेता काफी भावुक नजर आए। मुलाकात के दौरान केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के चेहरे पर खुशी भी दिख रही थी।

पिछले कुछ महीनों में आम आदमी पार्टी को कई बड़ी राहतें मिली हैं। कथित शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेताओं को कोर्ट से जमानत मिली है। सबसे पहले संजय सिंह जेल से बाहर आए। संजय सिंह के बाद मनीष सिसोदिया और फिर केजरीवाल को भी कोर्ट ने जमानत दे दी। अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को भी जमानत दे दी है। आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं का दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान जेल से बाहर आना पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें