सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट भी बोल चुके हैं; EVM टैंपरिंग के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब
- Delhi Election 2025: आज चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ उन सभी शंकाओं का जवाब भी दिया जो चुनाव से पहले उठ रही थी।
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त नेचुनाओं को लेकर उठी सभी शंकाओं का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम को लेकर उठे सवालों और वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ने पर भी जवाब दिया। उन्होंने ईवीएम को पूरी तरीके से सेफ बताते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ईवीएम में किसी खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। ईवीएम में अवैध वोट का कोई सवाल ही नहीं है। कोई हेराफेरी संभव नहीं है। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट लगातार अलग-अलग फैसलों में यह बात कह रहे हैं और क्या कहा जा सकता है?
उन्होंने कहा, ईवीएम गिनती के लिए अचूक उपकरण हैं। टेंपरिंग के आरोप निराधार हैं। हम अभी बोल रहे हैं क्योंकि जब चुनाव होते हैं तो हम नहीं बोलते हैं।
वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ने पर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त
रात 11 बजे तक वोटिग पर्सटेंज बढ़ने के सवालों का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि कई बार कई बूथों पर शाम 6 बजे के बाद तक वोटिंग चलती और वोटिंग खत्म होने के बाद ईवीएम स्चऑन्ग रूम में पहुंचाए जाते हैं। उन्होंने कहा, वोटिंग से जुड़े सारे काम निपटा लिए जाने के बाद वोटिंग पर्सेंटेज का डेटा आता है और फिर उसे जारी किया जाता है जो जाहिर तौर पर शाम 6 बजे के आंकड़े से ज्यादा होता है।
दिल्ली में कब डाले जाएंगे वोट
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने कहा, सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और काउंटिंग 8 फरवरी को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं, कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख है, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख हैं।"