Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi election result 80 percent candidates with 67 congress leaders lose deposits

दिल्ली चुनाव लड़ने वाले 80 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत हो गई जब्त, इनमें कांग्रेस के कितने?

दिल्ली चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे 699 में से निर्दलीय उम्मीदवारों समेत लगभग 80 फीसदी की जमानत जब्त हो गई है। इनमें कांग्रेस के कितने उम्मीदवार शामिल हैं जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली चुनाव लड़ने वाले 80 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत हो गई जब्त, इनमें कांग्रेस के कितने?

दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे 699 में से निर्दलीय उम्मीदवारों सहित लगभग 80 फीसदी की जमानत जब्त हो गई है। यहां तक कि कांग्रेस के उम्मीदवारों ने तीन सीटों को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर अपनी जमानत जब्त कर ली। वहीं शनिवार को घोषित नतीजों में आप, भाजपा और उसके सहयोगी दलों जनता दल (यूनाइटेड) और लोजपा (रामविलास) के सभी उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे।

5 फरवरी को हुए चुनाव में मैदान में उतरे 699 उम्मीदवारों में से 555 (79.39 प्रतिशत) उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस के लिए यह दुखद स्थिति रही कि वह लगातार तीसरी बार न केवल सीटों के मामले में शून्य पर रही, वरन उसके 67 उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई। साल 2013 तक लगातार तीन बार दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे।

कांग्रेस के केवल तीन उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। इनमें कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, नांगलोई जाट से रोहित चौधरी और बादली से देवेंद्र यादव शामिल हैं। दो सीटों पर चुनाव लड़ने वाले एआईएमआईएम के शिफा-उर-रहमान खान भी ओखला में अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम- 1951 के अनुसार, चुनाव लड़ने वाले सामान्य वर्ग के किसी भी उम्मीदवार को चुनाव आयोग के पास जमानत के तौर पर 10 हजा रुपये जमा करने होते हैं।

यही नहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिए इसमें कुछ रियायत दी गई है। अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जमा की जाने वाली जमानत राशि 5,000 रुपये है। यदि उम्मीदवार चुना नहीं जाता है। यदि उसे मिलने वाले वैध मतों की संख्या सभी उम्मीदवारों को मिले कुल वैध मतों की संख्या के छठे हिस्से से अधिक नहीं होती है तो जमानत जब्त कर ली जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें