वॉक पर निकले द्वारका कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
दिल्ली के द्वारका कोर्ट के जज को द्वारका के ककरोला इलाके में दो अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी गई। जज जब टहल थे तब इन लोगों ने जज के सामने अपनी कार रोककर उन्हें धमकाया। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

राजधानी दिल्ली में अपराधी अब बेखौफ और बेलगाम हो गए हैं। आम लोगों के साथ अपराध को अंजाम देने के साथ ही अब सरेआम जजों तक को धमकाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के द्वारका इलाके से सामने आया है। यहां वॉक पर निकले एक जज को दो अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की द्वारका कोर्ट के जज को द्वारका के ककरोला इलाके में कार सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई है। जज की ओर से इस बारे में सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 1 अप्रैल को जब जज टहल रहे थे तभी कथित तौर पर दो लोगों ने उनके सामने अपनी कार रोकी और उनका ध्यान खींचने के लिए कई बार हॉर्न बजाया। इसके बाद कार में बैठे एक व्यक्ति ने कथित तौर पर जज को धमकाया और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में 16 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, जज धमकी देने वाले आरोपियों की कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बताने में असमर्थ थे।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोनों व्यक्तियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।