Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो खंड अक्टूबर तक खोलने की तैयारी, PM कर सकते हैं उद्घाटन
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के दो खंड अब अक्टूबर तक खोलने की तैयारी है। पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। यह एक्सप्रेसवे लगभग 32 KM लंबा है। इसमें दिल्ली में 17 KM का हिस्सा एलिवेटेड है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो खंड अब अक्टूबर तक खोलने की तैयारी है। अक्षरधाम से खजूरी पुश्ता और खेकड़ा तक दोनों खंड का करीब 97 फीसदी काम पूरा हो गया है। यह एक्सप्रेसवे पहले 15 अगस्त तक खोलने की तैयारी थी, लेकिन निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी होने से परियोजना एक साल पिछड़ गई।
यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, लोहे का पुल (कैलाश कॉलोनी), शास्त्री पार्क न्यू उस्मानपुर, करतार नगर, खजूरी खास चौक, बिहारीपुर,अंकुर विहार, शारदा सिटी, पावी पुश्ता (लोनी), मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप से खेकड़ा (मवीकलां) तक बनाया जा रहा है। एक्सप्रेसवे का काम दो खंड में बांटकर किया जा रहा है। बागपत के पास मवीकलां गांव में एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। यह एक्सप्रेसवे लगभग 32 किलोमीटर लंबा है। इसमें दिल्ली में 17 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड है। शेष 15 किलोमीटर का हिस्सा गाजियाबाद और बागपत की सीमा में है। यह परियोजना वर्ष 2023 में पूरी होनी थी, लेकिन काम अब भी चल रहा है।
50 मीटर जमीन के विवाद में देरी हो रही
एक्सप्रेसवे के कार्य की रफ्तार धीमी होने से परियोजना तय समय पर तैयार नहीं हो सकी। दिल्ली के हिस्से में बड़ी मशीन और मजदूर कम लगाए गए थे। वहीं, लोनी क्षेत्र में सर्विस रोड के लिए करीब 50 मीटर की जमीन पर विवाद है। यह जमीन आवास विकास परिषद को एनएचएआई को उपलब्ध करानी है। विवाद के चलते जमीन मिलने में देरी हो रही है। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर तक एक्सप्रेसवे के दोनों खंड आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं, परियोजना अधिकारी धीरज का कहना है कि निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
जाम से राहत मिलेगी
खेकड़ा तक एक्सप्रेसवे शुरू होने से लोगों की राह आसन होगी। वाहन चालकों को इस समय देहरादून जाने के लिए कई जगह जाम में फंसना पड़ता है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कई जाम लग रहा है। इससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। सात से आठ घंटे देहरादून तक पहुंचने में लग रहे हैं।
प्रधानमंत्री कर सकते हैं एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। उद्घाटन की तारीख पीएमओ से तय होनी है। इसे ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। 97 फीसदी काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है।