Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi dehradun expressway soon vehicles will run nhai start preparations pm modi to inaugrate

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर जल्द दौड़ेंगे वाहन? NHAI ने शुरू की तैयारी; PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होने वाला दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द वाहनों के लिए खोला जाएगा। अक्षरधाम से खेकड़ा तक करीब 32 किलोमीटर लंबे दो सेक्शनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2024 06:23 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर जल्द दौड़ेंगे वाहन? NHAI ने शुरू की तैयारी; PM मोदी करेंगे उद्घाटन

दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होने वाला दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द वाहनों के लिए खोला जाएगा। अक्षरधाम से खेकड़ा तक करीब 32 किलोमीटर लंबे दो सेक्शनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को कर सकते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यमुना पुश्ते के पास कार्यक्रम के लिए जगह देखी गई है।

सूत्रों के मुताबिक पीएम रोड शो भी कर सकते हैं। अगर किसी वजह से कार्यक्रम बदला तो बीस दिसंबर के बाद इसे खोला जाएगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे के साथ दिल्ली मुंबई कनेक्टर के बीस किलोमीटर हिस्से का उद्घाटन भी साथ में किया जाएगा। यात्रा को सुगम बनाने के लिए एनएचएआई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे बना रहा है। इसके दो सेक्शनों का काम पूरा हो चुका है।

अक्षरधाम से पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली होते हुए खेकड़ा तक करीब 32 किलोमीटर एक्सप्रेस वे को जनता के लिए जल्दी खोला जाएगा। एनएचएआई सूत्रों के मुताबिक, 17 दिसंबर को उद्घाटन की तैयारी है। कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अलग-अलग डिविजन के अफसरों की ड्यूटी लगाई है।

कार्यक्रम उत्तर पूर्वी दिल्ली में यमुना पुश्ते के पास हो सकता है। अक्षरधाम पर यह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के साथ जुड़ेगा। उधर, बागपत में खेकड़ा तक दूसरा चरण पूरा हो गया है। वहां पर भी जरूरी सुरक्षा इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। इसके साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे का काम भी लगभग पूरा कर चुका है। इसे भी जल्दी खोला जाएगा।

नमो भारत के सुरक्षा इंतजामों की जांच शुरू

दिल्ली में नमो भारत भी जल्द दौड़ेगी। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से आनंद विहार होते हुए न्यू अशोक नगर स्टेशन तक ट्रैक और ट्रायल का काम पूरा हो चुका है। अब यहां सीएमआरएस का निरीक्षण चल रहा है। सीएमआरसी की मंजूरी मिलने के साथ ही न्यू अशोक नगर तक नमो भारत दौड़ना शुरू कर देगी। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा जाने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें