Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi dabri area e rickshaw driver seriously injured cab driver in fight know full details

दिल्ली में कैब ड्राइवर पर ई-रिक्शा वाले का जानलेवा हमला,गले पर चला दी ब्लेड

दक्षिण दिल्ली के डाबरी इलाके में एक ई-रिक्शा वाले ने लड़ाई के दौरान कैब चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। ई-रिक्शा चालक ने ब्लेड से कैब चालक की गर्दन पर वार कर दिया,गनीमत रही कि कैब ड्राइवर की जान बच गई और अब उसकी तबीयत में सुधार है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 5 May 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कैब ड्राइवर पर ई-रिक्शा वाले का जानलेवा हमला,गले पर चला दी ब्लेड

दक्षिण दिल्ली के डाबरी इलाके में एक ई-रिक्शा वाले ने लड़ाई के दौरान कैब चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। ई-रिक्शा चालक ने ब्लेड से कैब चालक की गर्दन पर वार कर दिया,गनीमत रही कि कैब ड्राइवर की जान बच गई और अब उसकी तबीयत में सुधार है। इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित गगनदीप सिंह पर हमले के बाद उनका शरीर खून से लथपथ हो गया था,उन्हें तुरंत गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उनका समय पर इलाज शुरू हुआ।

गुड़गांव के सेक्टर 107 में रहने वाले गगनदीप सिंह 30 अप्रैल की रात को विकासपुरी में अपने ससुराल जा रहे थे,उन्होंने डाबड़ी-द्वारका रोड पर एक रेड लाइट पर अपनी कार रोकी। उनकी मां भी कैब में थीं। उस दौरान सिग्नल पर वह इंतजार कर रहे थे। एक ई-रिक्शा ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। जब सिंह बाहर निकले और ई-रिक्शा चालक को ध्यान से चलाने के लिए कहा,तो उस आदमी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और फिर अपनी जीभ के नीचे छिपा हुआ एक ब्लेड निकालकर उनके गले पर वार कर दिया।

सड़क पर गुस्से में हुई घटना में घायल कैब ड्राइवर ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की और अपनी कार को टक्कर मारने वाले ई-रिक्शा चालक को समझाने का भी प्रयास किया। लेकिन शांत होने के बजाय,आरोपी ने अचानक कैब ड्राइवर गगनदीप सिंह पर हमला कर दिया। काफी खून बहने के बावजूद,गगनदीप सिंह ने पुलिस को फोन किया और इलाज के लिए खुद ही इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचे। राहगीरों हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के आने तक उसे हिरासत में रखा। आरोपी की पहचान बाद में राजेंद्र (23) के रूप में हुई,जो दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के राजपुरी का रहने वाला है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि बीएनएस की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार, एक तेज ब्लेड, गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से बरामद किया गया। गगनदीप फिलहाल अपनी चोटों से उबर रहे हैं,जबकि पुलिस आरोपी की पृष्ठभूमि और क्या उसका इसी तरह के हिंसक व्यवहार का इतिहास रहा है इसकी जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें