Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime news missing 22 year woman found dead in hotel paschim vihar area

दिल्ली के होटल में महिला की लाश, गुरुग्राम रेलवे ट्रैक पर मरा मिला लवर, क्या बोली पुलिस?

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके के एक होटल में एक 22 साल की महिला मृत पाई गई है। महिला कुछ दिन पहले घर से लापता हो गई थी। महिला के परिवार के सदस्यों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Dec 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी के राजपार्क इलाके से लापता एक 28 वर्षीय एक महिला का शव पश्चिम विहार वेस्ट के एक होटल के कमरे से बरामद किया गया। जबकि महिला के दोस्त का शव गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या के बाद दोस्त ने खुदकुशी की है। बहरहाल सभी कोणों को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में महिला की एक सहेली के बयान भी दर्ज किए हैं।

मरने वाली महिला काजल मंगोलपुरी के आर ब्लॉक में अपनी मां, तीन भाई और दो बहनों के साथ रहती थी। उसका सात साल का एक बेटा भी है। वर्ष-2014 में जोधपुर निवासी रवि से उसकी शादी हुई थी, लेकिन 2022 में उससे तलाक हो गया था। उस वक्त काजल प्राईवेट नौकरी करती थी। इस बीच जोधपुर में रहने वाले सुरेन्द्र से उसकी दोस्ती हो गई थी, जिसका शव ग्रुरुग्राम रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक गत 14 दिसम्बर की रात काजल को उसकी सहेली साक्षी ने फोन कर सी ब्लॉक सब्जी मंडी के पास बच्चे के बर्थ डे पार्टी में बुलाया था। मां को बोलकर गई थी कि अभी दस मिनट में वापिस आती हूं, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। और उसका फोन भी स्वीच ऑफ हो गया। करीब दो दिनों तक उसकी तलाश करने के बाद घरवालों ने राजपार्क थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी।

इस बीच 17 दिसम्बर को होटल के कमरे में महिला की लाश मली तो पुलिस ने परिवार को बताया। बहरहाल मौके पर पहुंची इसके बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। काजल के घरवालों का कहना है कि उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसी हत्या गला दबाकर या फिर मुंह दबाकर की गई है।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने बताया कि 17 दिसम्बर को पश्चिम विहार वेस्ट पुलिस को इलाके में स्थित एक होटल से फोन आया था। जिन्होंने बताया कि एक कमरा पिछले दो दिन से अंदर से बंद हैं और अंदर से कोई जवाब नहीं दे रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची। वीडियोग्राफी के बीच दरवाजा खोला गया तो अंदर वह काजल मृत अवस्था में पड़ी थी।

होटल कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि गत 14 दिसम्बर को जोधपुर निवासी सुरेन्द्र ने कमरा बुक करवाया था। रात को वह होटल आया था। जबकि काजल 15 की रात करीब डेढ बजे होटल आई थी। 15 की सुबह सुरेन्द्र होटल से अकेला चला गया था। और 15 दिसम्बर की शाम ही गुरुग्राम के पटौदी रेलवे ट्रैक से सुरेन्द्र का शव बरामद किया गया। हालांकि उस वक्त पुलिस ने शव को पहचान के लिये मोर्चरी में सुरक्षित रख लिया था।

इस बीच जब पश्चिम विहार और राजपार्क पुलिस का वहां की पुलिस से संपर्क हुआ तो फोटो से सुरेन्द्र की पहचान हुई। फिर सुरेन्द्र के द्वारा होटल में जमा करवाए दस्तावेज से उसके परिजनों से जोधपुर में संपर्क किया गया। उधर जांच आगे बढ़ी तो यह पता चला कि का जब रवि से तलाक हो गया तो सहेली साक्षी के जरिये काजल जोधपुर में ही सुरेन्द्र से मिली थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें