Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime man who out to distribute cards for his wedding death after his car caught fire

दिल्ली में भरी सड़क पर धू-धू कर जली कार, शादी का कार्ड बांटने निकले शख्स की मौत- VIDEO

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार रात को एक दिल दहला देने वाले हादसे में शादी के लिए निमंत्रण कार्ड बांटने गए शख्स की कार में जलकर मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसा गाजीपुर में बाबा बैंक्वेट हॉल के पास हुआ।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार रात को एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने गए शख्स की कार में ही जलकर मौत हो गई। यह हादसा गाजीपुर में बाबा बैंक्वेट हॉल के पास हुआ। कार में अचानक आग लग गई जिसकी वजह से शख्स अंदर ही जलकर मर गया। नवादा के रहने वाले अनिल की 14 फरवरी को शादी होने वाली थी। घटनास्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वैगन आर भरी सड़क पर धू-धू कर जलती नजर आ रही है।

कार में आग कैसे लगी इसकी वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों का कहना है कि अनिल दोपहर को अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए घर से बाहर निकला था। वह शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी फिक्र हुई।

इसके बाद परिजन उसे फोन मिलाने लगे तो वह स्विचऑफ निकला। इसके बाद पुलिस का देर रात को परिजनों को फोन आया। इसमें अनिल के दुर्घटना के बाद अस्पताल में होने की सूचना मिली। हालांकि बाद में परिजनों को पता चला कि अनिल अब इस दुनिया में नहीं है।

वहीं एनसीआर के गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में एक घर में रविवार को तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस भीषण दुर्घटना में एक महिला और उसके बच्चों समेत कुल 4 लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घर में लगी आग को बुझाया। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के बाद घर से सभी की लाशें बरामद की। सभी तीसरे माले पर सो रहे थे।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल ने बताया कि दमकल कर्मियों ने दीवार तोड़कर सभी की लाशें बरामद की। मृतकों की पहचान महिला गुलबहार (32), उसके बेटे जान (9) और शान (8) और जीशान (7) के रूप में हुई है। कमरे में बहुत अधिक धुआं भरने के कारण चारों खुद को नहीं बचा सके। हालांकि दर्जी का काम करने वाला परिवार का मुखिया शाहनवाज किसी तरह बच गया। पुलिस ने आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें