Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime man suffers serious injuries on private parts attacked by gay friend

अगले महीने होनी थी शादी, समलैंगिक दोस्त ने प्राइवेट पार्ट पर किया ऐसा वार, हालत नाजुक

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 22 साल के युवक पर उसके कथित समलैंगिक दोस्त ने ऐसा हमला किया कि उसकी जान पर बन आई। हमले में पीड़ित युवक के प्राइवेट पार्ट्स पर गंभीर चोटें आई हैं।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 22 साल के युवक पर उसके दोस्त ने ऐसा हमला किया कि उसकी जान पर बन आई। आरोपी के हमले में पीड़ित युवक के प्राइवेट पार्ट्स पर गंभीर चोटें आईं। घटना 11 जनवरी को हुई जब पीड़ित पर उसके दोस्त ने कथित तौर पर हमला किया। हमले के बाद पीड़ित के भाई ने उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित युवक की हालत नाजुक बताई जाती है।

डॉक्टरों ने पीड़ित युवक की चोटों को 'ब्लंट ट्रॉमा' के रूप में पहचान की है। उसे विशेष देखभाल के लिए उच्च चिकित्सा सुविधा में रेफर कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। हमलावर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कोशिशें की जा रही हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित अपने दोस्त के साथ पार्क में गया था। वहां पर उसके दोस्त के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने अपने भाई और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार को पीसीआर कॉल मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने पीड़ित के बयान पर गलत तरीके से रोकने और जान-बूझकर चोट पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का दावा है कि आरोपी समलैंगिक है। उसकी पीड़ित से करीब डेढ़ साल से दोस्ती थी।

आरोपी पीड़ित से शादी करने का दबाव बनाता था। पीड़ित की अगले महीने शादी होनी थी। पीड़ित ने आरोपी से मिलना-जुलना बंद कर दिया था। शनिवार रात को आरोपी ने पीड़ित को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया था। बातचीत के बाद देर रात को राम पार्क में ले जाकर आरोपी ने पीड़ित के निजी अंगों पर हमला कर दिया।

(हिन्दुस्तान संवाददाता का इनपुट भी शामिल)

अगला लेखऐप पर पढ़ें