Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime man shot his younger brother in front of his mother in lajpat nagar area

दिल्ली: मां के सामने ही बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर ले ली जान, वजह कर देगी हैरान

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर रात को बड़े भाई ने मां के सामने ही छोटे भाई को गोली मार दी। यही नहीं गोली मारने के बाद वह बुरी तरह से घायल छोटे भाई को सफदरजंग अस्पताल भी पहुंचाया।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली: मां के सामने ही बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर ले ली जान, वजह कर देगी हैरान

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर रात को बड़े भाई ने मां के सामने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। यही नहीं गोली चलाने के बाद बड़ा भाई अभिषेक अमन बुरी तरह से घायल भाई अक्षय कश्यप को सफदरजंग अस्पताल भी पहुंचाया। हालांकि फिर पकड़े जाने के डर से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है।

अभिषेक लाजपत नगर इलाके का घोषित अपराधी है। जांच में सामने आया कि छोटे भाई ने बड़े भाई को घर पर शराब पीकर आने और तमंचा लाने पर टोका था। इसी बात पर बड़ा भाई अभिषेक अमन इस कदर भड़का कि उसने छोटे भाई अक्षय कश्यप पर गोली चला दी।

पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि 18 वर्षीय अक्षय कश्यप नेहरू नगर में अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में माता-पिता के अलावा बड़ा भाई शामिल है। अक्षय पढ़ाई कर रहा था, जबकि उसके पिता अरुण कुमार का टिफिन सप्लाई करने का कारोबार है। मां मोहिनी गृहिणी हैं।

आरोपी अभिषेक लाजपत नगर थाने का घोषित अपराधी है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 6:10 बजे सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक शख्स की उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

प्राथमिक जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार देर रात अभिषेक शराब घर आया था। उसके पास तमंचा था। अक्षय ने घर पर शराब पीकर आने और तमंचा घर लेकर आने का विरोध किया था। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। बहस हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान अभिषेक ने तमंचे से अक्षय के सिर में गोली मार दी।

गोली मारने के बाद आरोपी खुद अक्षय को लेकर सफदरजंग अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। दोनों भाई मां के सामने ही झगड़ा कर रहे थे। मां ने कई बार दोनों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई। झगड़े के दौरान गोली मां के माथे को छूते हुए अक्षय के सिर में लगी।

(पीटीआई-भाषा का इनपुट भी शामिल)

अगला लेखऐप पर पढ़ें