Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime man attacked on two colleagues in jeans manufacturing factory

दिल्ली: पत्नी के बारे में कर रहा था गंदी बात, पति ने रोका तो कैंची से हमला, बचाने आए भाई पर भी वार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके में जींस बनाने वाली एक फैक्ट्री में एक शख्स ने अपने दो सहकर्मियों पर कैंची से हमला कर दिया। पीड़ितों में से एक ने अपनी पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी किए जाने का विरोध किया था।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रजनीश कुमार पाण्डेय, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके में जींस बनाने वाली एक फैक्ट्री में एक शख्स ने अपने दो सहकर्मियों पर कैंची से हमला कर दिया। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे तब हुई जब शिकायतकर्ता आमिर अपने चचेरे भाई के साथ फैक्ट्री में काम कर रहा था। पीड़ितों का कुसूर बस इतना था कि उन्होंने आरोपी को उनमें से एक की पत्नी पर अश्लील टिप्पणी करने का विरोध किया था।

इस हमले में घायल दोनों पीड़ितों को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने एक पीड़ित आमिर के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी इस्तिकार की तलाश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी इस्तिकार के अलावा पीड़ित आमिर व उसका चचेरा भाई कर्दमपुरी इलाके में स्थित जींस सिलाई फैक्टरी में काम करते थे। फैक्टरी सरफराज नामक एक व्यक्ति की है। ये लोग शुक्रवार रात 10 बजे फैक्टरी में मौजूद थे। इस बीच आरोपी इस्तिकार आमिर की पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणी करने लगा।

पीड़ित को यह बात पसंद नहीं आई तो उन्होंने आरोपी ऐसा करने से मना किया। पीड़ित के विरोध करने पर भी आरोपी अश्लील टिप्पणियों को दोहराता रहा। बात बढ़ने पर पीड़ित आमिर ने आरोपी को भी बुरा भला कहा तो आरोपी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने पीड़ित आमिर पर पास स्थित मशीन पर रखी कैंची से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में घटा क्राइम का ग्राफ, हत्या, लूट से रेप तक पहले से कितनी कम वारदातें?
ये भी पढ़ें:दिल्ली में फर्जी आधार वाले बांग्लादेशियों से जुड़ गए AAP विधायक के तार!

पीड़ित का चचेरा भाई उसे बचाने आया तो आरोपी ने उसे भी कैंची से मार दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फैक्टरी में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना सरफराज व पुलिस को दी। इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस फैक्टरी के बाकी कर्मचारियों का बयान लेकर मामले की जांच करते हुए मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें