Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime ex husband stabbed his wife and then burnt her to death

दिल्ली: पहले चाकू से ताबड़तोड़ वार, फिर जलाई लाश; महिला से एक्स हसबैंड की दरिंदगी

दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बुधवार देर शाम को एक सनसनीखेज वारदात हो गई। पूर्व पति ने 27 साल की एक युवती को चाकू से गोदने के बाद जलाकर मार डाला।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, रजनीश कुमार पाण्डेयThu, 24 April 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली: पहले चाकू से ताबड़तोड़ वार, फिर जलाई लाश; महिला से एक्स हसबैंड की दरिंदगी

दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बुधवार देर शाम पूर्व पति द्वारा 27 वर्षीय युवती को चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि युवती को आग लगाने के बाद आरोपी उसके गहने लूटकर मौके से फरार हो गया। मृतका की पहचान 27 वर्षीय प्रियंका के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पूर्व पति की तलाश शुरू कर दी है।

मसाले का काम करता है आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांडव नगर में 34 वर्षीय अरुण मसाले का काम करता है। वह किराए के मकान में अपनी पत्नी 27 वर्षीय प्रियंका के साथ रहता था। परिजनों का कहना है कि अरुण से प्रियंका की दूसरी शादी थी। लेकिन प्रियंका के ससुरालियों का कहना है कि उन्हें वारदात के बाद ही पता चला है कि प्रियंका की पहले भी एक शादी आदर्श नाम के युवक से हो चुकी थी। लेकिन अरुण से शादी के बाद प्रियंका ने अरुण के परिवार से इस बारे में कभी नहीं बताया था।

हत्या की वजह भी साफ नहीं हो सकी

वहीं, प्रियंका की मां और बहन का कहना है कि उन्हें भी इस बारे में कुछ पता नहीं था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह भी साफ नहीं हो सकी है। क्राइम व एफएस एल की टीमों ने मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं।

पुलिस अधिकारी का वर्जन

पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने कहा कि पांडव नगर थाने में एक महिला के बुरी तरह जलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल महिला को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया और शव की जांच करने पर जले हुए शव पर चाकू से वार के चार निशान मिले। जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला दर्ज कर संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें