दिल्ली के छतरपुर इलाके में घर से मिली सड़ी गली लाश, बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस
दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक घर से एक शख्स की सड़ी गली लाश बरामद हुई है। घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक घर से एक शख्स की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी मच गई। मृतक की उम्र 44 साल के आसपास बताई जा रही है। बंद घर से बदबू आने के बाद सोमवार को पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को महरौली पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी। इसमें कॉल करने वाले ने बताया था कि एक बंद कमरे के अंदर से भयानक बदबू आ रही है। कमरे से खून बह रहा है।
इसके बाद फौरन एक पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो उसको पहली मंजिल पर एक बंद कमरा मिला। पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। टीम को सीढ़ियों के पास एक शख्स की डेड बॉडी मिली। मृतक की पहचान अकील के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच से ऐसा लग रहा है कि अकील सीढ़ियों से गिर गया होगा।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 44 वर्षीय अकील अपने परिवार के साथ छतरपुर के अंधेरिया मोड़ इलाके में रहते थे। वह छह माह से बेरोजगार था। चार दिन पहले उसके परिजन शादी समारोह में शामिल होने के लिए दूसरे राज्य में गए हुए हैं। वह घर में अकेला था। सोमवार को उनके पड़ोसी ने पुलिस को फोन कर बताया था कि घर से बदबू आ रही है और गेट बंद है।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो अकील का शव सीढ़ियों पर पड़ा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सीढ़ियों से गिरने के कारण अकील की मौत हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जाता है कि अकील पिछले तीन-चार दिनों से घर पर अकेला रह रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।