Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime cook beaten to death inside bus due to spilling food on seat in bawana area

दिल्ली: सीट पर खाना गिरने से कुक को पीट-पीटकर मार डाला, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बवाना इलाके में एक बस में एक रसोइये की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उससे सीट पर खाना गिरने के कारण आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली: सीट पर खाना गिरने से कुक को पीट-पीटकर मार डाला, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बवाना इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक बस में एक रसोइये की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उससे सीट पर खाना गिरने के कारण आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मनोज उर्फ ​​बाबू को तीन लोगों ने पीटा। पीटने वाले आरोपियों में आरटीवी बस का चालक और उसके दो सहायक शामिल थे। इनमें से एक ने बरबरता की हद पार करते हुए पीड़ित के गुप्तांग में लोहे की रॉड डाल दी।

बताया जाता है कि जब पीड़ित आरोपियों के उत्पीड़न से बेहोश हो गया तब तीनों आरोपियों ने उसे बवाना फ्लाईओवर के पास फेंक दिया और भाग गए। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य फरार हैं। नरेला का रहने वाला मनोज शादी में खाना बनाने का काम करता था। 1 फरवरी की रात को वह और उसका एक साथी दिनेश सुल्तानपुर डबास में एक शादी में शामिल होने गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि काम खत्म करने के बाद दोनों ने कुछ खाना पैक किया और बस में सवार हो गए। यात्रा के दौरान कुछ खाना गलती से सीट पर गिर गया। इससे ड्राइवर और उसके साथी भड़क गए। दिनेश को बवाना चौक पर उतरने दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने मनोज को बंधक बना लिया और उसे अपनी शर्ट से सीट साफ करने को कहा।

इस दौरान ड्राइवर आशीष उर्फ ​​आशु और उसके साथियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपी आशीष ने सीट साफ करने के दौरान पीड़ित के गुप्तांगों में रॉड घुसा दी। 2 फरवरी को पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें एक शख्स के बेहोश पड़े होने की सूचना दी गई। पुलिस टीम को पहले लगा कि मृतक लावारिश है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे।

हालांकि, एक दिन बाद पीड़ित के भाई जितेंद्र ने उसकी पहचान कर ली। पीड़ित के भाई ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 5 फरवरी को पोस्टमार्टम में गंभीर आंतरिक चोटों का पता चला। इसके बाद पुलिस ने जांच टीमों का गठन किया। पुलिस की छापेमारी में कराला गांव के 24 साल के सुशांत शर्मा उर्फ ​​चुटकुली को गिरफ्तार किया गया। आशीष और तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें कोशिश कर रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें