Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime child brutalized in dayalpur madarsa multiple internal injuries found in post mortem report

...तो छुट्टी हो जाएगी, दिल्ली के मदरसे में 5 साल के बच्चे से बर्बरता, लिवर तक फटा, पकड़े गए 3 छात्र

दिल्ली के दयालपुर के बृजपुरी इलाके के मदरसा तालीम उल कुरान में पांच वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बच्चे का लिवर फटने की बात सामने आई है। पुलिस ने मदरसे में ही पढ़ने वाले तीन छात्रों को पकड़ा है।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, रजनीश कुमार पाण्डेय, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 03:14 PM
share Share

दिल्ली के दयालपुर के बृजपुरी इलाके में स्थित मदरसा तालीम उल कुरान में एक पांच वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मासूम के शरीर में गर्दन, पेट और पेट के नीचे के हिस्से में काफी मात्रा में फफोले पड़े मिले। इसके साथ ही त्वचा पर अन्य तरह के छालों के दाग भी मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे का लिवर फटने की बात सामने आई है। यही नहीं पुलिस ने इस केस में मदरसे में ही पढ़ने वाले तीन छात्रों को पकड़ा है। आरोपियों ने खुलासा किया है कि बच्चे ने उन्हें गालियां दी थी। आरोपियों ने उसे इसलिए भी मार डाला क्योंकि वे मदरसे में छुट्टी कराना चाहते थे।

पांच महीने पहले बेटे को मदरसे में भेजा

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9.52 बजे मासूम के मौत की सूचना पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली। सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची। जांच में पता चला कि मदरसा का प्रमुख (प्रधानाचार्य) हाजी दिन मोहम्मद है और यहां पर 250 बच्चे पढ़ते हैं। इनमें से 150 बच्चे दिल्ली से बाहर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश से हैं। पुलिस को बच्चे की मां ने बताया कि उन्होंने करीब पांच महीने पहले बेटे को मदरसे में भेजा था। शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे उसे मदरसे की ओर से सूचना मिली की उनका बेटा बीमार है।

शव को रखकर प्रदर्शन

इसके बाद मां वहां पहुंची और बच्चे को बृजपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद जब पीड़िता शव लेकर मदरसा पहुंची तो लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। महिला ने बच्चे का शव मदरसे के बाहर रखकर जिम्मेदार मदरसा प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला के साथ ही बच्चे की मौत को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष दिखा और बच्चे के शव को रखकर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान कई अन्य अभिभावक मदरसा पहुंचे और वे अपने-अपने बच्चों को लेकर चले गए।

पुलिस आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर मामले को शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर पूरे मामले को संभाला। इसके बाद पुलिस ने मां व भीड़ को समझाकर शव को जीटीबी अस्पताल स्थित मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया। शुरुआती जांच में मासूम के शरीर में गर्दन, पेट और पेट के नीचे के हिस्से में काफी मात्रा में फफोले पड़े मिले थे। इसके साथ ही त्वचा पर अन्य तरह के छालों वगेरह के दाग भी मिले। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं।

लिवर तक फट गया 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की कई आंतरिक चोटें पाई गई हैं। इनमें 1. लिवर फटना, 2. पेट से काफी मात्रा में खून बहना, 3. दाएं फेफड़े में खून बहना शामिल है। पुलिस ने इस केस में तीन नाबालिग छात्रों को पकड़ा है। इसमें एक की उम्र 11 साल बताई जा रही है जो मदनपुर खादर, फेज-III, कालिंदी कुंज, का रहने वाला है। दूसरे की उम्र 11 साल है जो रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर का रहने वाला है। तीसरे की उम्र 9 साल है जो रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर का रहने वाला है। तीनों ने पूछताछ में हत्या की दो वजहें बताई हैं।

इसलिए मारा ताकि मदरसे में छुट्टी हो जाए

आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने सोचा था कि यदि पीड़ित की मौत हो जाती, तो मदरसे में छुट्टी घोषित कर दी जाएगी। इससे वे सभी अपने घर वापस जा सकते हैं। उन्होंने दूसरी वजह यह भी बताई कि मृतक ने उन्हें गालियां दी थी। सीसीटीवी फुटेज में इन निष्कर्षों की पुष्टि हुई है। अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि थाना दयालपुर में हत्या का मामला धारा 103/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की अन्य एंगल से भी छानबीन जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख