Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi court directs police to file chargesheet against naresh balyan by apr 2 in mcoca case

नरेश बाल्यान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के आदेश, पुलिस को मिली डेडलाइन

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका के तहत दर्ज मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने इसको लेकर डेडलाइन भी दी है।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीSat, 15 March 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
नरेश बाल्यान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के आदेश, पुलिस को मिली डेडलाइन

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी नेता नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका के तहत दर्ज मामले में दो अप्रैल तक पूरक आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने 12 मार्च को विशेष लोक अभियोजक अखंड प्रताप सिंह की याचिका पर पुलिस को 20 दिन की हिरासत प्रदान की।

अदालत ने कहा कि राज्य के विशेष पीपी (सरकारी अभियोजक) ने कहा है कि अभियोजन पक्ष सह-आरोपी विजय गहलोत और साहिल के खिलाफ शीघ्र ही पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगा। इसके लिए कुछ समय मांगा है। अनुरोध पर मामले को आगे की कार्यवाही के लिए दो अप्रैल को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया जाता है।

अदालत ने उक्त तिथि को आरोपी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश किया जाए। अदालत ने हाल ही में एक अन्य सह-आरोपी रितिक उर्फ ​​पीटर के खिलाफ पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया। आप नेता को कथित संगठित अपराध मामले में चार दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जबरन वसूली के एक मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।