जिस विभाग के दौरे पर कोई मुख्यमंत्री नहीं गया, वहां पहुंचीं CM रेखा गुप्ता; अफसर बोले- बेहद खुशी हुई
सीएम के आने से बेहद खुश दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, 'मैं यह कहना चाहूंगा कि मुख्यमंत्री यहां आईं, इससे ही हमारा उत्साह और हमारा मोटिवेशन बहुत बढ़ गया। क्योंकि वह पहली ऐसी सीएम हैं, जो यहां आईं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को गृह मंत्री आशीष सूद के साथ कनॉट सर्कस स्थित DFS (दिल्ली फायर सर्विस) के मुख्यालय पर पहुंचीं। यहां उन्होंने ना केवल दिल्ली अग्निशमन सेवा के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली बल्कि फायर सर्विस के कर्मचारियों से बात करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया। यहां डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने उनका स्वागत किया और विभाग से जुड़ी प्रमुख जानकारियां दीं। इस दौरान सीएम गुप्ता ने कई अग्निशमन उपकरणों को खुद भी चलाकर देखा। सीएम के दौरे से उत्साहित डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि यह पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री यहां आया है, और यही बात हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए काफी है। गर्ग ने बताया कि सीएम ने बजट भाषण में भी दमकल विभाग का उल्लेख किया था, और यह बात भी पहली बार ही हुई थी। गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप दिल्ली फायर सर्विस को अत्याधुनिक बनाने के लिए हम नई गाड़ियां खरीद रहे हैं ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए संकरी गलियों के अंदर जल्दी से जा सकें।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने इस मौके पर कहा, 'सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा मुख्यमंत्री यहां आईं, इससे ही हमारा उत्साह बहुत बढ़ गया, हमारा मोटिवेशन बहुत बढ़ गया। क्योंकि वह पहली ऐसी सीएम हैं, जो यहां के प्रांगण में आईं। उन्होंने खुद चलाकर उपकरण देखे, वे उन पर चढ़ीं, देखा क्या नई चीज है, कितनी गाड़ियां हैं, ये दिल्लीवासियों के लिए बहुत बड़ा दिन है। एक सीएम जिनके पास हजारों अन्य काम हैं, वो खुद इस विभाग में आईं और उन्होंने खुद समझा और खुद आश्वासन दिया। तो ये बहुत खुशी की बात है, बहुत मोटिवेशनल बात है हमारे जवानों के लिए, हम सबके लिए।
गर्ग ने आगे कहा, 'सीएम मैडम ने ऑलरेडी हमें बजट में फंड दे दिया था, ऑलरेडी बजट स्पीच में हमारे डिपार्टमेंट का जिक्र किया था। यह पहली बार हुआ है, आज तक कभी किसी बजट स्पीच में फायर डिपार्टमेंट का नाम नहीं आया था। इससे शुरू से ही उनकी मंशा का पता चलता है कि वो हमारे डिपार्टमेंट को बहुत मजबूत बनाना चाहती हैं और वन ऑफ द बेस्ट बनाना चाहती हैं। वैसे तो हमारे पास सभी उपकरण पहले से ही हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कहा है कि आपके पास फंड की कमी नहीं होगी। तो अब इससे ज्यादा हम अपनी सीएम से कुछ और मांग नहीं सकते।'
आगे शहर में लगने वाली आग की घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिए विभाग की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए गर्ग ने कहा, 'देखिए कोई भी आग शुरू में छोटी होती है। बिजली में स्पार्क हुआ आग लग गई, अगर आपने उसे बुझाया नहीं तो फिर वो धीरे-धीरे बढ़ती है। तो हम 100 गाड़ी सीएम मैडम ने खुद ही कहा है कि हम जगह-जगह पीसीआर की तरह लगाएंगे। 24 गाड़ियां हमने खरीद ली हैं, अब हम मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं और अब एक नई तकनीक आई है, नया वाहन आया है ATV (ऑल टैरेन व्हीकल) कहते हैं, वो भी हम खरीद रहे हैं। ये सब व्हीकल हम इसलिए खरीद रहे हैं कि हम छोटी जगह पर, तंग गलियों में जल्दी से जा सकें। हम जितनी जल्दी हम पहुंचेंगे, उतनी जल्दी आग पर काबू पाएंगे। उतनी आग छोटी रहेगी, जानमाल का नुकसान उतना कम होगा। अगर गाड़ी वहीं कहीं आसपास खड़ी रहेगी तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा।'