Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi cm Rekha Gupta reaction on operation sindoor Indian army air strike on pok late night

ऑपरेशन सिंदूर के वक्त जग रही थीं रेखा गुप्ता,सेना के विजय वाली पोस्ट पर क्या कहा?

ऑपरेशन सिंदूर के नाम से आधी रात अंजाम दिए इस ऑपरेशन पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया दी है। रात 1 से 2 बजे के बीच हुई इस सैन्य कार्रवाई के दौरान वह भी जग रही थीं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीWed, 7 May 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के वक्त जग रही थीं रेखा गुप्ता,सेना के विजय वाली पोस्ट पर क्या कहा?

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जो हुआ उसके बाद यह तो तय था कि भारत पाकिस्तान और आतंक फैलाने वाले दहशतगर्दों पर कठोर कार्रवाई करेगा। बुधवार आधी रात जब पड़ोसी मुल्क सो रहा था, हमारी सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर जैसे आसमानी आफत बरसा दी। रात के अंधेरे में सेना की मिसाइलों ने आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए। ऑपरेशन सिंदूर के नाम से आधी रात अंजाम दिए इस ऑपरेशन पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया दी है। रात 1 से 2 बजे के बीच हुई इस सैन्य कार्रवाई के दौरान वह भी जग रही थीं।

क्या बोलीं रेखा गुप्ता?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी भारत के इस पहलगाम हमले के इंतकाम पर अपना रिएक्शन दिया है। रेखा गुप्ता ने पहले कुछ लिखने के बजाय भारतीय सेना के एक्स पोस्ट को ही रिपोस्ट कर दिया था। आधी रात किए रिपोस्ट के बाद सुबह रेखा गुप्ता ने एक और पोस्ट किया। उसमें उन्होंने लिखा-भारत माता की जय! इंडियन आर्मी ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा कि न्याय पूरा हुआ,जय हिंद। इसके साथ आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर की फोटो भी शेयर की है।

पीओके के इन 9 ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकवादियों और आतंकी ढांचे पर हमला करने के लिए भारत द्वारा चुने गए 09 ठिकाने

➤बहावलपुर (02)

➤मुरीदके

➤मुजफ्फराबाद

➤कोटली

➤गुलपुर

➤भिंबर

➤चक अमरू

➤सियालकोट

अगला लेखऐप पर पढ़ें