Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi CM Rekha Gupta orders probe into Mustafabad building collapse

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दिए मुस्तफाबाद में इमारत ढहने की जांच के आदेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने की जांच के आदेश दिए। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य मलबे में दबे हुए हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पीटीआईSat, 19 April 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दिए मुस्तफाबाद में इमारत ढहने की जांच के आदेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने की जांच के आदेश दिए। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य मलबे में दबे हुए हैं।

रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए), नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) और दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) सहित अन्य एजेंसियां ​​राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सभी घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बिल्डिंग ढहने की घटना CCTV में कैद, अब तक 4 की मौत; देखे वीडियो

मुस्तफाबाद के शक्ति विहार में तड़के करीब 3 बजे चार मंजिला इमारत ढह गई। पुलिस ने बताया कि इमारत गिरने के समय करीब 22 लोग फंस गए थे, लेकिन बाद में 14 लोगों को बाहर निकालकर जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मलबे में अभी भी करीब 8-10 लोग दबे होने की आशंका है।

सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ''मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियां सतत रूप से जुटी हैं। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है।''

मुख्यमंत्री ने कहा, "इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।''

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करने की अपील करता हूं।"

विपक्ष की नेता आतिशी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मुस्तफाबाद में ‘आप’ कार्यकर्ताओं से चल रहे अभियान में अधिकारियों का समर्थन करने का आग्रह किया।

मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा : मोहन सिंह बिष्ट

वहीं, मुस्तफाबाद के विधायक और दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद की घटना पर एएनआई से बात करते हुए कहा, "तीन महीने पहले जब मैं चुनाव जीता था, तब मैं इसी इलाके में था। मैंने उसी समय कहा था कि यह इमारत हादसे का कारण बन सकती है। मैंने दिल्ली के एलजी और एमसीडी कमिश्नर से कहा है कि लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा। पूरा मुस्तफाबाद ऐसी इमारतों से भरा पड़ा है, जो नुकसान पहुंचा सकती हैं। इमारतों का निर्माण अवैध रूप से किया गया है। बिजली कंपनियां गरीबों को बिजली कनेक्शन नहीं दे रही हैं, लेकिन घरों के अंदर बिजली के खंभे लगे हुए हैं। एमसीडी और ऐसे विभाग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और इस घटना ने उनकी पोल खोल दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें