Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi cm atishi says power saving ac and fans mandatory for delhi govt buildings

बिजली की बचत के लिए CM आतिशी का बड़ा ऐक्शन, दिल्ली सरकार की इमारतों को निर्देश

दिल्ली सरकार ने बिजली की बचत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने अपनी इमारतों में 5 स्टार रेटेड एसी (एयर कंडीशनर) और बीएलडीसी पंखों का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली सरकार ने बिजली की बचत करने के लिए एक बड़ा आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार ने अपनी इमारतों में 5 स्टार रेटेड एसी (एयर कंडीशनर) और बीएलडीसी पंखों का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। इसका मकसद बिजली और लागत की बचत करना है। हर साल दिल्ली सरकार के विभिन्न विभाग 2,00 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं। इसकी लागत 8.50 रुपये से 11.50 रुपये प्रति यूनिट के बीच होती है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा बिजली संयंत्रों के चलते सालाना बिजली बिल 1,900 करोड़ रुपये से अधिक हो जाता है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि स्टार रेटिंग वाले ऊर्जा की बचत करने वाले उपकरण दिल्ली सरकार की सभी इमारतों में अनिवार्य होंगे। बता दें कि सीएम आतिशी के पास बिजली विभाग भी है। मुख्यमंत्री के निर्णय को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।

आतिशी ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी सरकारी भवनों में बीएलडीसी (ब्रश लेस डीसी) मोटर पंखे, 5-स्टार रेटेड एयर कंडीशनर और अन्य बिजली बचाने वाले उपकरणों के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया है। इस पहल से न केवल बिजली की खपत कम होगी बल्कि करोड़ों रुपये का सरकारी खर्च भी बचेगा। बयान में कहा गया है कि पारंपरिक पंखों की तुलना में बीएलडीसी पंखे 40 से 45 वॉट कम बिजली लेते हैं।

प्रति बीएलडीसी पंखा सालाना लगभग 96 यूनिट बिजली की बचत होती है। इसका मतलब है कि हर साल प्रति पंखा 950 रुपये से 1,100 रुपये की बचत होती है। वहीं 5 स्टार रेटेड एसी सालाना 2,800 यूनिट से 3,042 यूनिट बिजली बचाते हैं। इससे हर साल प्रति एसी 27,000 रुपये से 29,000 रुपये की बचत होती है। दिल्ली सरकार का कहना है कि इस पहल का मकसद बिजली की खपत को कम करना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें