Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi cm atishi meets pm narendra modi

पीएम मोदी से मिलीं आतिशी, CM बनने के बाद पहली बार मुलाकात

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोंनों नेताओं के बीच यह शिष्टाचार भेंट थी। दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी पहली बार पीएम मोदी से मिली हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोंनों नेताओं के बीच यह शिष्टाचार भेंट थी। दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी पहली बार पीएम मोदी से मिली हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तस्वीर साझा करते हुए दोनों नेताओं की मुलाकात की जानकारी दी गई।

दिल्ली सरकार की ओर से अभी यह नहीं बताया गया है कि आतिशी की प्रधानमंत्री से क्या बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह एक औपचारिक, शिष्टाचार मुलाकात थी।

कथित शराब घोटाले में कई महीने जेल में रहने के बाद बाहर आकर अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है। इससे पहले आतिशी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री बनने से पहले आतिशी केजरीवाल सरकार में मंत्री रहीं। मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने उन्हें मंत्री बनाकर सबसे अधिक विभागों की जिम्मेदारी दी थी। केजरीवाल जब कथित शराब घोटाले में जेल गए तो उन्होंने सरकार और संगठन के मोर्चे पर काफी सक्रियता दिखाई और बाद में उन्हें इसका इनाम भी मिला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें