Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi CM Atishi challenges BJP to get this work done in a week

दिल्ली सीएम आतिशी की बीजेपी को चुनौती, एक हफ्ते में कराकर दिखाएं ये काम

दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी को चुनोती देते हुए कहा कि एक हफ्ते में बीजेपी इस काम को पूरा करके दिखाए। जानिए क्या है चुनोती…

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Nov 2024 01:44 PM
share Share

दिल्ली की सीएम आतिशी ने बस मार्शलों की नियुक्ति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रैंस की। इस कॉन्फ्रैंस में उन्होंने बीजेपी को चैलेंज किया है। इसके लिए उन्होंने अन्य राज्यों का हवाला भी दिया, जहां बीजेपी की सरकार है। आतिशी ने कहा कि मैं एक हफ्ते में प्रस्ताव जारी करूंगी, बीजेपी इसे पारित कराकर दिखाए। जानिए आखिर आतिशी ने बीजेपी को क्या चुनौती दी और उन्होंने कौन से प्रस्ताव को जारी करने की बात कही है।

बीजेपी शासित राज्यों में संविदाकर्मियों को नहीं किया पक्का

देशभर में बीजेपी शासित राज्यों में जहां भी संविदाकर्मी हैं, वहां के हालात देख लीजिए। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए आतिशी ने कहा कि इन राज्यों में जब बीजेपी ने चुनाव लड़ा तो यहां के संविदाकर्मियों से वादा किया कि हम चुनाव जीतने पर आपको पक्का करेंगे, लेकिन वहां नहीं किया है। आतिशी ने दावा किया कि देश में एकमात्र पार्टी है जिसने अपने यहां संविदाकर्मियों को पक्का किया है। आतिशी ने बताया कि हमने 10 हजार सफाईकर्मियों को पक्का करके चुनावी वादा पुरा किया है। आप की पंजाब सरकार ने भी 12000 हजार शिक्षकों को पक्का किया है।

आतिशी की बीजेपी को चुनोती, एक हफ्ते में कराकर दिखाए ये काम

इस बीच आतिशी ने बीजेपी को चैलेंज भी किया। आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी को चैलेंज करती हुं कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार एक हफ्ते के अंदर इन बस मार्शलों को पक्का करने का प्रस्ताव आपके एलजी साहब को पहुंचा देगी। मैं बीजेपी को चुनौती देती हूं कि वो उसे एक हफ्ते के बाद उस प्रस्ताव को पक्का करवा दे और बस मार्शलों की नौकरी पक्की करवा दे। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि आप इन बस मार्शलों के साथ सिवाय गंदी राजनीति करेगी और कुछ नहीं।

चार दिनों में बस मार्शलों को बुलाया जाएगा

आतिशी ने कहा कि बस मार्शलों को किन जगहों पर तैनात करना है, इसके लिए मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक में निर्णय हो चुका है। इसे लेकर कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अगले दो से चार दिनों के भीतर मार्शलों को कॉल आएगा और उन्हें प्रदूषण की रोकथाम के काम में तैनात किया जाएगा।

आतिशी, बीजेपी ने बस मार्शलों को नौकरी से निकाला

आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के अफसरों ने अप्रैल 2023 से दिल्ली के बस मार्शलों की तनख्वाह रोक ली है। आतिशी ने कहा कि आप सरकरा के मंत्रियों ने बार-बार संघर्ष करके इन बस मार्शलों को तनख्वाह दिलाई है। मगर इसके बाद बीजेपी ने बस मार्शलों को साजिश करके नौकरी से निकाल दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें