Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi chief minister office wrote to x and says restore cmo delhi official handle

सरकारी X हैंडल पर बवाल के बाद यूटर्न, अरविंद केजरीवाल का हटेगा नाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को पत्र लिखकर 'सीएमओ दिल्ली' के आधिकारिक हैंडल को बहाल करने के लिए कहा है। दिल्ली सीएमओ ने क्या कहा है इस रिपोर्ट में जानें…

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी X हैंडल पर बवाल के बाद यूटर्न, अरविंद केजरीवाल का हटेगा नाम

सीएम कार्यालय के एक्स हैंडल सीएमओ दिल्ली का नाम बदले जाने को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने फौरन ऐक्शन लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को लेटर लिखा है। दिल्ली के सीएम कार्यालय ने एक्स को लिखे लेटर में 'सीएमओ दिल्ली' के आधिकारिक हैंडल को बहाल करने के लिए कहा है। बता दें कि इसका नाम कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर बदलकर 'केजरीवाल एट वर्क' कर दिया गया था। भाजपा ने इसे लेकर केजरीवाल के खिलाफ हमला बोलते हुए एलजी से पूरी प्रकरण की जांच कराने की मांग की थी।

ऐक्शन की मांग

दिल्ली भाजपा ने आरोप लगाया था कि सीएम कार्यालय के एक्स हैंडल सीएमओ दिल्ली का नाम बदलकर उसे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का निजी अकाउंट बना दिया गया है, जबकि इसे बनाने पर सरकारी फंड का इस्तेमाल किया गया था। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल से इस मामले में दिल्ली सरकार के आईटी विभाग से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करने की मांग की थी।

@CMODelhi को बहाल करने की अपील

दिल्ली सीएमओ ने शुक्रवार को एक्स को भेजे ईमेल में कहा कि उसके 'ग्रे टिक' हैंडल, जिसके लगभग 9,90,000 फॉलोअर्स हैं को बदलकर @KejriwalAtWork कर दिया गया है। आधिकारिक अकाउंट किसी व्यक्ति से जुड़े नहीं होते हैं और जब भी सरकार या प्रशासन में बदलाव होता है, तो वे उत्तराधिकारियों को सौंप दिए जाते हैं। ऐसे में 'एक्स' प्लेटफॉर्म से अनुरोध है कि वह @CMODelhi को बहाल करे।

ये भी पढ़ें:चट सीएम का ऐलान, पट शपथ; 20 फरवरी तक दिल्ली को मिल सकती है BJP सरकार

इस आईडी पर भेजें पासवर्ड

सीएमओ दिल्ली ने यह भी कहा है कि नए हेंडल का पासवर्ड कृपया आधिकारिक ईमेल आईडी cmdelhi@nic.in पर भेजा जाए। यह दिल्ली के मुख्यमंत्री की अधिकृत आधिकारिक आईडी है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि भविष्य में मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल का दुरुपयोग ना किया जाए। इसके साथ छेड़छाड़ न की जा सके। पत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को @cmodelhi वाले किसी भी अन्य अकाउंट को तुरंत हटाने के लिए कहा गया है।

सरकारी फंड को लूटने का प्रयास- BJP

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि सरकारी फंड से बने एक्स अकाउंट सीएमओ दिल्ली को अब केजरीवाल एट वर्क का नाम दिया गया है। 10 साल के सत्ता काल में आम आदमी पार्टी ने कई घोटाले किए हैं। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अरविंद केजरीवाल अब डिजिटल लुटेरे बन गए हैं। दिल्ली में डिजिटल तरीके से सरकारी फंड को लूटने का प्रयास किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में इन 8 में से 3 विधायकों का मंत्री बनना लगभग तय, एक केजरीवाल का भी साथी
ये भी पढ़ें:दिल्ली की हार से अलर्ट पंजाब की AAP सरकार, कर्मचारी और EWS को साधने वाले कई ऐलान
ये भी पढ़ें:दिल्ली में BJP नहीं बनाएगी कोई डिप्टी सीएम; मंत्रियों की लिस्ट तैयार, क्या संकेत

अभी तक शायद ही किसी ने ऐसा किया हो

वीरेन्द्र सचदेवा ने आगे यह भी कहा कि अभी तक शायद ही देश में किसी निवर्तमान मुख्यमंत्री ने ऐसा किया हो कि सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट को अपना निजी अकाउंट बना लिया गया हो। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मसले पर एक बयान में कहा कि भाजपा को बेबुनियाद आरोप लगाने बंद कर देना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा को दिल्ली पर शासन करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें