Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Cabinet discusses Mahila Samriddhi Yojna at first meeting

कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को 2500 रुपए देने वाली स्कीम पर क्या हुई बात, CM रेखा गुप्ता ने बताया

दिल्ली में गुरुवार को बनी बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में राजधानी में जहां आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी गई वहीं, महिला समृद्धि योजना को लागू करने पर भी चर्चा की गई।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को 2500 रुपए देने वाली स्कीम पर क्या हुई बात, CM रेखा गुप्ता ने बताया

दिल्ली में गुरुवार को बनी बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में राजधानी में जहां आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी गई वहीं, महिला समृद्धि योजना को लागू करने पर भी चर्चा की गई।

दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने शहर में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की अनुमति नहीं दी, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। अब हमने इसे दिल्ली में लागू करने के लिए मंजूरी दे दी है।

मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को कुल 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा, जिसमें केंद्र और दिल्ली सरकार 5-5 लाख रुपए का योगदान देगी। उन्होंने कहा कि औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी और योजना का कार्यान्वयन जल्द से जल्द शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल ने दिल्ली सरकार के प्रदर्शन पर सीएजी की 14 रिपोर्टें, जिन्हें पिछली आप सरकार ने रोक रखा था, आठवीं दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में पेश करने का निर्णय लिया है।

बैठक में दिल्ली में पात्र महिलाओं को 2500 रुपए की मासिक सहायता देने का वादा करने वाली महिला समृद्धि योजना पर भी चर्चा की गई। यह योजना 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के चुनावी वादों में से एक थी। गुप्ता ने कहा कि अभी इस पर आगे की चर्चा की आवश्यकता है। क्योंकि आवेदनों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक प्रणाली बनाए बिना लाभार्थी महिलाओं को भुगतान नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने इस बात पर विचार-विमर्श किया कि इन निधियों को कैसे और कहां भेजा जाए। लेकिन इस पर आगे की चर्चा की आवश्यकता है। इसे बाद में अंतिम रूप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:... ताकि CM बन जाएं रेखा गुप्ता, 22 दिन से शरीर को तपा रहा हरियाणा का लड़का
ये भी पढ़ें:2 साल पहले रेखा गुप्ता के हाथ नहीं आई 'छोटी सरकार', अब मिल गया दिल्ली दरबार

आप नेता आतिशी ने नई भाजपा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में योजना को पारित करने का अपना वादा पूरा नहीं किया। इसके जवाब में दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आतिशी को इस योजना के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसे घोषित योजना के अनुसार लागू किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें