Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi businessman sunil jain murder contract given from dubai bookie susu name came in police probe

दुबई में सुपारी और दिल्ली में मर्डर, कारोबारी सुनील जैन की हत्या में नया खुलासा; सामने आया ‘सुसू’ का नाम

दिल्ली में शाहदरा के पास फर्श बाजार इलाके में हुई कारोबारी सुनील जैन की हत्या की जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। कारोबारी के हत्याकांड में कुख्यात बुकी नितिन जैन उर्फ सुसू का नाम सामने आया है। नितिन और उसके साथी योगी ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी और इसके लिए दुबई से 8 लाख की सुपारी दी थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 06:38 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में शाहदरा के पास फर्श बाजार इलाके में हुई कारोबारी सुनील जैन की हत्या की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कारोबारी के हत्याकांड में कुख्यात बुकी नितिन जैन उर्फ सुसू का नाम सामने आया है। नितिन और उसके साथी योगी ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी और इसके लिए दुबई से 8 लाख की सुपारी दी थी।

हत्या से पहले दुबई से ही सचिन उर्फ गोलू के पास करीब 3 लाख रुपये भेजे गए थे। हथियार का इंतजाम करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। विराट और सुनील जैन साथ रहते थे और दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। ऐसे में हत्यारे गलती से सुनील जैन की हत्या कर चले गए।

पैसों को लेकर था विराट से विवाद : पुलिस सूत्रों ने बताया कि योगी और विराट के बीच 10 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। यह पैसा नंदनगरी के एक बुकी से लिया गया था, जिसमें योगी का भी हिस्सा था। हालांकि, विराट का कहना था कि उसने ऐसा कोई पैसा नहीं लिया है। इसी पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आकाश हत्याकांड में विराट के बेटे की भूमिका सामने आने के बाद योगी और उसके साथी विराट की हत्या की साजिश रच रहे थे। आकाश और सचिन उर्फ गोलू दोस्त थे। आकाश सचिन को पैसों की मदद भी करता था। उसकी मौत के बाद सचिन भी योगी से जा मिला। योगी इस समय नितिन जैन के साथ दुबई में मौजूद है। नितिन हाशिम बाबा गैंग के लिए फाइनेंस का काम भी करता है। योगी ने नितिन की मदद से पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी।

गलती से जान लेने का मामला सामने आ रहा

पुलिस जांच में कारोबारी सुनील जैन की हत्या का कोई ठोस कारण समाने नहीं आया है और ना ही सुनील को रंगदारी के लिए कोई फोन आया था। अब पुलिस भी यहीं मान कर चल रही है कि सुनील को हत्यारों ने गलती से मार दिया। सूत्रों की मानें तो हत्यारे विराट की हत्या के लिए आए थे। ऐसे में हत्यारे विराट और सुनील को लेकर गफलत में आ गए और उन्होंने सुनील जैन को टारगेट मानकर उसकी हत्या कर दी।

आईपीएल फिक्सिंग केस में भी था नितिन

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नितिन जैन उर्फ सुसू कुख्यात बुकी है। 2013 में हुए आईपीएल फिक्सिंग केस में भी नितिन जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस केस में तेज गेंदबाज श्रीसंत पर बैन लगाया गया था। इसके अलावा नितिन जैन का नाम रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने में भी शामिल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें