Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi businessman out on morning walk shot dead at yamuna sport complex in shahdara

दिल्ली के शाहदरा में सुबह-सुबह मर्डर, मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी को मारी गोली; तड़पकर मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक कारोबारी की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुनील जैन के तौर पर हुई है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Dec 2024 10:22 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक कारोबारी की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुनील जैन के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास सुनील जैन पर उस समय लगभग 7-8 राउंड गोलियां चलाई गईं, जब वह स्कूटर से घर लौट रहे थे।इसमें से 3-4 गोलियां बर्तन व्यापारी को लगीं जिससे उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, पीसीआर कॉल मिलने के बाद फर्श बाजार पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय 52 साल के कारोबारी की मौत हो गई। हमलावरों को पकड़ने और अपराध का मकसद जानने को पुलिस जांच कर रही है।

घटना को लेकर शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा, 'पुलिस स्टेशन फर्श बाजार में गोलीबारी की घटना को लेकर एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाया कि 52 साल के सुनील जैन को गोली लगी है। वह सुबह की सैर करने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। बताया गया कि मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने उन्हें गोली मार दी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।'

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।' जैन के परिवार का कहना है कि न तो उनकी किसी से कोई दुश्मनी थी और न ही उन्हें कोई धमकी मिली थी। हाल ही में राजधानी में बिगड़ती कानूनी व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र पर निशाना साधा था। दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आती है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जहां दिल्ली को भारत की 'क्राइम कैपिटल' कहा, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर 'जंगल राज' का आरोप लगाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें