Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi businessman ate poison along with his wife and two children, all four are in critical condition

दिल्ली में कारोबारी ने पत्नी और 2 बच्चों संग खाया जहर, चारों की हालत गंभीर

दिल्ली के भारत नगर में सोमवार सुबह एक कारोबारी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेयMon, 12 May 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कारोबारी ने पत्नी और 2 बच्चों संग खाया जहर, चारों की हालत गंभीर

दिल्ली के भारत नगर में सोमवार सुबह एक कारोबारी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जहरीला पदार्थ खाने वालों में हरदीप, उसकी पत्नी हरप्रीत कौर (38), बेटा जगदीश सिंह (16) और बेटी हरगुल कौर (15) शामिल हैं। सभी चारों लोग संगम पार्क स्थित एक फैक्ट्री में मिले। हरदीप बाइक के हार्न बनाने का काम करता है।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह डीएसआईडीसी, संगम पार्क के शेड नंबर 63 में परिवार के चार सदस्यों द्वारा जहर खाने के संदिग्ध मामले के बारे में भारत नगर थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी।

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हरदीप सिंह यहां बाइक के हॉर्न बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। वह आज सुबह 8 बजे अपनी पत्नी हरप्रीत कौर, बेटे जगदीश और बेटी हरगुल के साथ फैक्ट्री आए थे। ऐसा शक है कि परिवार के सभी चार सदस्यों ने फैक्ट्री के अंदर कोई जहरीला पदार्थ सूघ लिया।

इसके बाद बच्चों में से किसी एक ने अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने इमरजेंसी सेवाओं को इस बारे में सूचित किया।

घटना के बाद हरदीप सिंह, जगदीश और हरगुल को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हरप्रीत कौर को दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सभी चार लोग डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें