Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi budget 2025 news Rekha government attacks Arvind Kejriwal in the name of sheesh mahal said to add for tourism

फिर गूंजा शीशमहल,बजट के दौरान रेखा गुप्ता ने केजरीवाल पर खूब छोड़े शब्द बाण

  • बजट भाषण के दौरान शीशमहल का भी जिक्र आया। पर्यटन के क्षेत्र में बजट आवंटन के दौरान रेखा गुप्ता ने तंज कसते हुए विपक्ष में बैठे आम आदमी पार्टी के नेताओं से कहा कि चिंता मत करिए, शीशमहल को भी पर्यटन में शामिल कर देंगे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीTue, 25 March 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
फिर गूंजा शीशमहल,बजट के दौरान रेखा गुप्ता ने केजरीवाल पर खूब छोड़े शब्द बाण

दिल्ली की रेखा सरकार ने आज अपने पहले बजट में हेल्थ,शिक्षा,पर्यटन और झुग्गीवालों के विकास समेत कई चीजों के लिए खजाना खोल दिया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली केजरीवाल सरकार पर भी हमला बोला। दिल्ली की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया। बजट भाषण के दौरान शीशमहल का भी जिक्र आया। पर्यटन के क्षेत्र में बजट आवंटन के दौरान रेखा गुप्ता ने तंज कसते हुए विपक्ष में बैठे आम आदमी पार्टी के नेताओं से कहा कि चिंता मत करिए, शीशमहल को भी पर्यटन में शामिल कर देंगे। उन्होंने इस दौरान अरविंद केजरीवाल को खूब निशाने पर लिया।

अपनी सरकार के पहले बजट को पेश करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने शीशमहल के बहाने अरविंद केजरीवाल पर खूब शब्द बाण छोड़े। रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारे और आप में बहुत अंतर है। आपने शीशमहल बनवाया, लेकिन हम गरीबों के लिए घर बनाएंगे। आपने अपने घर में लाखों रुपयों के शौचालय बनवाए और हम झुग्गी बस्तियों में लोगों के लिए शौचालय बनाएंगे। रेखा गुप्ता ने कहा कि आपने दिल्ली के टैक्स का पैसा पूरे देश में अपने चुनाव प्रचार में लगा दिया। केजरीवाल पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पहला ऐसा व्यक्ति देखा है जो एक प्रदेश का सीएम होने के बादा कूज-कूदकर यहां जाउंगा, वहां जाउंगा, प्रधानमंत्री बनूंगा। अब तो विधायक भी नहीं हैं, कोई नहीं दिल्ली की जनता का फैसला है वो तो।

पर्यटन के क्षेत्र में धन आवंटन की घोषणा करते हुए दोबारा सीएम रेखा गुप्ता ने शीशमहल का नाम लिया। उनके साथी विधायकों ने पीछे से कहा कि शीशमहल को भी पर्यटन में शामिल किया जाए। इसपर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हां शीशमहल को भी पर्यटन में शामिल कर देंगे। भारत मंडपम प्रधानमंत्री संग्रहालय को भी शामिल करेंगे। शीशमहल को देखने के लिए टिकट लगेगी और लोग देखने आएंगे। रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि इस साल दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भी आयोजन होगा। दिल्ली में हम वॉर मोमोरियल, प्रधानमंत्री संग्रहालय, नया संसद भवन,यशोभूमि, भारत मंडपम समेत तमाम चीजों को भी पर्यटन सर्किट में डाला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें