Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi BJP President challenges Kejriwal if you have courage then give him the litmus test

अगर हिम्मत है तो दीजिए अग्निपरीक्षा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल को दी चुनौती

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा देने की घोषणा के बाद कहा था कि वो जेल से बाहर आने के बाद अग्निपरीक्षा देना चाहते हैं। इस पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो अग्निपरीक्षा दीजिए। इस तरह उन्होंने अंत में कहा कि दिल्ली की जनता आपसे मुक्ति चाहती है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 10:45 AM
share Share

अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वो जेल से बाहर आने के बाद अग्निपरीक्षा देना चाहते हैं। तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक जनता दोबारा चुनकर नहीं भेजती। इस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल अग्निपरीक्षा देना चाहते हैं तो ऐसे घरों में जाएं..., इस तरह उन्होंने अपनी बात कहते हुए केजरीवाल को चुनौती भी दी। पढ़िए उन्होंने क्या कहा...

अगर हिम्मत है तो दीजिए अग्निपरीक्षा

वीरेंद्र सचदेवा बोले जिस बच्चे की युवाअवस्था में अकाल मृत्यू हो गई। सिर्फ इसलिए कि आपने उसे शराब के नशे में धकेला था। उसके घर चलने की हिम्मत है। क्या उस बेटी के घर जाने की हिम्मत है जिसके पिता ने उसके पढ़ाई के पैसे शराब के लिए प्रयोग में ले लिए। पूरी की पूरी युवा पीढ़ी को नशे में धकेलने वाले अरविंद केजरीवाल को अगर ऐसे घरों में जाने की हिम्मत है तो दीजिए अग्नि परीक्षा।

क्या इन घरों में जाने की हिम्मत है ?

पिछले 77 सालों में आजादी के बाद से दिल्ली में पहली बार आपके भ्रष्टाचारी राज में इतनी मौतें हुई हैं, सिर्फ जल भराव के कारण। आप तो जमानत पर जश्न मना रहे हैं, पटाखे चला रहे हैं। जिन घरों के चिराग बुझ गए, उन घरों में जाने की हिम्मत है तो दीजिए अग्नि परीक्षा। आपका हर विधायक पिछले पांच साल से क्षेत्र से गायब है। हर विभाग में आपके भ्रष्टाचार है, चलिए साथ में। मैं आपको चुनौती देता हूं चलिए मेरे साथ क्या उन घरों में जाने की हिम्मत है जो बच्चे आईएएस आईपीएस बनना चाहते थे जो डूबने से मर गए या करंट लगने से मर गए। कहने और करने में फर्क है।

दिल्ली की जनता आपसे मुक्ति चाहती

आपने दिल्ली की जनता को 2013-14 में ठग लिया, लेकिन आज 10 साल के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली की जनता आपका चेहरा पहचान चुकी है। दिल्ली की जनता आपसे मुक्ति चाहती है, निजात चाहती है। आप नबंवर का इंतजार क्यों कर रहे हैं, आप आज घोषणा कीजिए चुनाव का। हम लोग आज तैयार हैं। दिल्ली की जनता अपना मन बना चुकी है। लोकसभा चुनाव का इंडीकेशन आने वाले चुनावों में रहने वाला है, इसलिए चुनाव जल्द से जल्द हों हमारी यही मांग है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें