Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi bjp chief virendra sachdeva replies to atishi on raising questions on mahila samriddhi yojna

संवैधानिक पद पर थीं, उन्हें कुछ तो;महिला समृद्धि योजना पर दिल्ली BJP चीफ का आतिशी को जवाब

  • पूर्व दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने थे, लेकिन केवल कमेटी बनी। इसपर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वह खुद सीएम रही हैं, संवैधानिक पद पर थीं, उन्हें कुछ कानूनी प्रक्रिया तो मालूम होगी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSun, 9 March 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
संवैधानिक पद पर थीं, उन्हें कुछ तो;महिला समृद्धि योजना पर दिल्ली BJP चीफ का आतिशी को जवाब

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी के महिला समृद्धि योजना पर सवाल उठाने पर आज जवाब दिया। पूर्व दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने थे, लेकिन केवल कमेटी बनी। इसपर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वह खुद सीएम रही हैं, संवैधानिक पद पर थीं, उन्हें कुछ कानूनी प्रक्रिया तो मालूम होगी। उनके बयान से हताशा और निराशा दिख रही है।

लोधी गार्डन में एक कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बार-बार आतिशी को कार्यवाहक मुख्यमंत्री कहा। मुझे आतिशी के बयान में निराशा और हताशा ज्यादा नजर आ रही है,वे खुद एक संवैधानिक पद पर रही हैं,उन्हें कुछ कानूनी प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। किसी भी योजना के लिए बजट स्वीकृत होना जरूरी है,जिसके लिए कैबिनेट की मंजूरी जरूरी है। हमने कल वह काम किया। इसके लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए। हमारी प्रतिबद्धता है कि हम हर वादा पूरा करेंगे।

अरविंद केजरीवाल और आतिशी पर निशाना साधते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जितने गड्ढे केजरीवाल और आतिशी मार्लेना छोड़ कर गई हैं, उन्हें भरने में समय लगेगा। हमारा लक्ष्य है कि हम दिल्लीवालों से किए हर वादे को पूरा करेंगे, इस दिशा में हमने कदम बढ़ा दिए हैं। सचदेवा ने कहा कि महिलाओं को उनके खाते में 2500 मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली में सीवेज की समस्या, पानी की समस्या, सड़कों की समस्या को भी ठीक करना है। वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी को पंजाब में 2100 रुपये महीना देने वाले वादे को याद दिलाते हुए कहा कि आप कृपा करके पंजाब की महिलाओं पर ध्यान दें, हम दिल्ली के लोगों का ध्यान रख लेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें