Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi barish in several areas thunderstorm alert more drizzle expected in ncr today

बारिश से भीगी दिल्ली, सुबह-सुबह कई इलाकों में गरजे बादल; आंधी-तूफान का अलर्ट

Delhi Rain: दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शनिवार सुबह-सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे तापमान में और कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते आया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
बारिश से भीगी दिल्ली, सुबह-सुबह कई इलाकों में गरजे बादल; आंधी-तूफान का अलर्ट

Delhi Rain: दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शनिवार सुबह-सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे तापमान में और कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते आया है। दिन में और बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवाएं चल रही हैं जिससे मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है। विभाग ने रविवार को भी राजधानी और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई थी। जिसने मौसम को खुशनुमा बना दिया था।

आंधी-तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई है। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।

दिल्ली में हुई कम बारिश

स्काईमेट मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, 'इस साल दिल्ली में बारिश की कमी रही है और साथ ही पूरे उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सामान्य वर्षा भी कम हुई है। इसमें कोई शक नहीं है कि इसने तापमान को गर्म करने में योगदान दिया है। उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में पहाड़ों पर भी सामान्य से 80-90% कम बरसात हुई है। बारिश और नमी से कोहरे की परत बनने में मदद मिलती है, जिससे दिन के तापमान को कम करने में मदद मिलती है।'

वायु गुणवत्ता सूचकांक 121 अंक पर रहा

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। दिन के समय आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। वहीं, मौसम की इन गतिविधियों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी साफ हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 121 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें