5 नहीं 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा,दिल्ली में ऐसे लागू होगी आयुष्मान योजना,बजट में ऐलान
- दिल्ली विधानसभा में आज रेखा सरकार ने बजट 2025-26 पेश कर दिया। अपनी सरकार का पहला बजट पेश करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान योजना के बारे में बड़ा ऐलान करते हुए 10 लाख तक तक का स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया है।

दिल्ली विधानसभा में आज रेखा सरकार ने बजट 2025-26 पेश कर दिया। अपनी सरकार का पहला बजट पेश करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान योजना के बारे में बड़ा ऐलान करते हुए 10 लाख तक तक का स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया है। इसका मतलब दिल्लीवालों को केंद्र सरकार की ओर से 5 लाख और दिल्ली सरकार की ओर से 5 लाख अतरिक्त देने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए दिल्ली सरकार 2144 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान जन आरोग्य योजना के लाभ के बारे में बात करते हुए कहा बताया कि पिछली सरकार में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया। उसमें दिल्ली के मालिक यानी अरविंद केजरीवाल अपना नाम डालना चाहते थे। योजना में नाम न होने के चलते उन्होंने दिल्ली के लोगों का नुकसान किया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सीएम का नाम न होने के चलते दिल्लीवालों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते हमने इस योजना को लागू करने की बात कही। इसे जल्द लागू किया जाएगा।
दिल्लीवालों को आयुष्मान योजना का तहत मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली के निवासियों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले से ही 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है। दिल्ली सरकार इस कवर में 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉपअप देगी। इसका मतलब है कि दिल्ली के निवासियों को कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्राप्त होगा। केंद्र सरकार की ओर से 5 लाख और दिल्ली सरकार की ओर से 5 लाख अतरिक्त मिलेंगे। इस योजना के लिए सरकार ने 2144 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
➤पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) के तहत गंभीर देखभाल सेवाओं (क्रिटिकल केयर) और जाँच सुविधाओं (डायग्नोस्टिक फैसिलिटी) को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए 1667 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
➤प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत, अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती होने और विशेष उपचार के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए 147 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
➤राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM) के तहत आयुर्वेद और होम्योपैथी जैसी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत ढांचे का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा सीएम रेखा गुप्ता ने बजट में ऐलान करते हुए बताया कि दिल्ली में आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे जिसके लिए 320 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार वैकल्पिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके लिए, आयुष (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) को प्राथमिकता दी जाएगी।