Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly session atishi congratulated vijender Gupta for his speaker post attacks bjp full details

स्पीकर को बधाई देने खड़ी हुईं आतिशी और करने लगीं हंगामा, विजेंद्र गुप्ता ने लगाई फटकार

  • विजेंद्र गुप्ता को बधाई देते हुए नेता विपक्ष आतिशी अचानक बिफर पड़ीं। बधाई देने के बीच आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम ऑफिस से महान क्रांतिकारी भगत सिंह और संविधान के नायक भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटा दी गई है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 24 Feb 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
स्पीकर को बधाई देने खड़ी हुईं आतिशी और करने लगीं हंगामा, विजेंद्र गुप्ता ने लगाई फटकार

दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद आज से बजट सत्र भी शुरू हो गया। बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता और अरविंदर सिंह लवली स्पीकर और प्रोटेम स्पीकर के तौर पर चुने गए हैं। विजेंद्र गुप्ता को बधाई देते हुए नेता विपक्ष आतिशी अचानक बिफर पड़ीं। बधाई देने के बीच आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम ऑफिस से महान क्रांतिकारी भगत सिंह और संविधान के नायक भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटा दी गई है। आतिशी के इतना बोलते ही सदन में हंगामा मच गया। विजेंद्र गुप्ता को आतिशी को कड़े शब्दों में फटकार लगानी पड़ी।

विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुने जाने पर पूर्व सीएम और वर्तमान नेता विपक्ष आतिशी ने पहले तो बधाई दी,लेकिन बीच में ही अचानक उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने कहा कि पहले तो आपको अध्यक्ष बनने पर बहुत-बहुत बधाई। आतिशी ने आगे कहा कि मैं बहुत पीड़ा से यह कह रही हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से शहीद-ए-आजम भगत सिंह और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटा दी है। इससे बीजेपी के दलित विरोधी,सिख विरोधी और देश विरोधी मानसिकता का पता चलता है। आतिशी के इतना कहते ही सदन में हंगामा मच गया। आप नेता भी सदन में हंगामा करने लगे। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आतिशी ने सदन की सौहार्दपूर्ण रवैये को खराब करने की कोशिश की।

दिल्ली विधानसभा में हंगामा होता देख विजेंद्र गुप्ता को भी अपने रुख को कड़ा करना पड़ा। विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी को बैठने को कहा, लेकिन हंगमा लगातार जारी रहा। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बधाई देने के लिए बीजेपी विधायक और दिल्ली के नए मंत्री मनजिंदर सिरसा को आमंत्रित किया, लेकिन गतिरोध जारी रहा। विजेंद्र गुप्ता ने शब्दों को कड़ा करते हुए कहा कि आप लोग बैठ जाइए,सदन की गरिमा को नुकसान मत पहुंचाइए। इस दौरान विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी को भी कई बार बैठन को कहा। नेता विपक्ष होने के नाते उनका विरोध जारी रहा। बाद में विजेंद्र गुप्ता को आतिशी समेत सभी 22 विधायकों को फटकार लगानी पड़ी। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नियम-कानून न मानते हुए आराजकता फैलाने पर रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें