'इंडिया' गठबंधन में खटपट के बीच दिल्ली दंगल में उतरने जा रहे राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 13 जनवरी को दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया है कि उनकी पहली रैली सीलमपुर में हो सकती है। वह पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवारों के समर्थन में यह रैली करेंगे।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 13 जनवरी को दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया है कि उनकी पहली रैली सीलमपुर में हो सकती है। वह पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवारों के समर्थन में यह रैली करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। इंडिया गठबंधन में जारी खटपट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनावी दंगल में कूदने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि राहुल गांधी 13 जनवरी को पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में दिल्ली में अपनी पहली रैली कर सकते हैं। सीलमपुर में होने वाली इस रैली के जरिए राहुल पूर्वी दिल्ली के पार्टी उम्मीदवारों के लिए लोगों से वोट देने की अपील करेंगे।
बता दें कि कांग्रेस अभी तक तीन लिस्ट जारी कर कुल 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इसमें नई दिल्ली सीट से पूर्व मंख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं तो वहीं भाजपा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने तेज तर्रार नेता अलका लांबा को कालकाजी सीट से उतारा है। इस सीट से आम की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मैदान में हैं। भाजपा ने अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को यहां से टिकट दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के पक्ष में दो रैलियां कर चुके हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता पदयात्रा कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। अब कांग्रेस भी चुनावी दंगल में अपने सबसे नेता को उतारकर पार्टी के चुनाव प्रचार को धार देना चाहती है।