Delhi Assembly AAP created a huge ruckus MLAs left one by one दिल्ली विधानसभा में 'आप' का भारी हंगामा, एक-एक करके निकले गए विधायक; एक ही बचे, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Assembly AAP created a huge ruckus MLAs left one by one

दिल्ली विधानसभा में 'आप' का भारी हंगामा, एक-एक करके निकले गए विधायक; एक ही बचे

  • विजेंद्र गुप्ता ने कहा, जब भी सीएजी पर चर्चा होनी होती है, विपक्ष इसी तरह हंगामा कर बाहर चला जाता है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली विधानसभा में 'आप' का भारी हंगामा, एक-एक करके निकले गए विधायक; एक ही बचे

Delhi Assembly News: दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पांचवा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। प्रश्नकाल के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने काफी हंगामा किया जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एक-एक कर 21 विधायकों को निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा, जब भी सीएजी पर चर्चा होनी होती है, विपक्ष इसी तरह हंगामा कर बाहर चला जाता है। 21 विधायकों को निष्कासित करने के बाद केवल एक ही विधायक राम सिंह नेताजी सदन में बच गए हैं।

हंगामा तब शुरू हुआ जब आप विधायक सुरेंद्र कुमार ने सरकार से पूछा कि महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये कब दिए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने जवाब दिया कि योजना को लागू करने के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि समिति की अधिसूचना और पात्रता दिशा-निर्देश तैयार होने के तुरंत बाद मानदेय प्रदान किया जाएगा। हालांकि, आप विधायक संजीव झा ने इस समय एक पोस्टर निकाला और स्पीकर ने उन्हें बाहर निकालने का आदेश दिया।

इसके बाद एक के बाद एक, आतिशी, मुकेश अहलावत, जरनैल सिंह, विशेष रवि और प्रेम चौहान सहित आप विधायकों को मार्शलबाहर निकाला गया। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विपक्षी सदस्य सदन में सीएजी की चर्चा से बचने के लिए ऐसा हंगामा कर रहे हैं।

इससे पहले विपक्ष का हंगामा मंत्री प्रवेश वर्मा के उस बयान के बाद भी शुरू हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि आप के कुछ विधायकों ने उनसे मुलाकात में केजरीवाल की हाल पर खुशी जाहिर की है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनका नाम जानना चाहा तो प्रवेश वर्मा ने कहा कि उन्हें नाम ना बताने की कसम दी गई है।

आतिशी का दावा-2500 रुपए को लेकर सवाल पूछने पर निकाला बाहर

सदन से बाहर आने के बाद आतिशी ने कहा कि उनके विधायकों ने महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाने को लेकर भाजपा के मंत्रियों से सवाल किया तो उन्हें एक-एक कर बाहर निकाल दिया गया।

आतिशी ने कहा, बीजेपी के शीर्ष नेता और पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च तक उन्हें 2,500 रुपए मिलेंगे, लेकिन बीजेपी ने यह वादा पूरा नहीं किया और पूरे देश के सामने यह साबित हो गया कि पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं। जब हमने सदन में सवाल पूछा, तो बीजेपी जवाब देने को तैयार नहीं थी। इससे साबित हो गया है कि पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।