Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly 21 aap mlas suspension only amanatullah khan present cag report discussion full details

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का पूरा 'मैदान' खाली, अकेले बैठे नजर आए अमानतुल्लाह खान

  • महाशिवरात्रि के अगले दिन दिल्ली विधानसभा का सत्र आज दोबारा से शुरू हुआ। पहले और दूसरे दिन की अपेक्षा आज का नजारा बदला-बदला सा है।आम आदमी पार्टी की तरफ से सिर्फ ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ही सदन के अंदर मौजूद हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीThu, 27 Feb 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का पूरा 'मैदान' खाली, अकेले बैठे नजर आए अमानतुल्लाह खान

एक दिन के अवकाश के बाद दिल्ली विधानसभा का सत्र आज दोबारा से शुरू हुआ। पहले और दूसरे दिन की अपेक्षा आज का नजारा बदला-बदला सा है। सदन में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के 48 विधायक मौजूद हैं। दूसरी ओर,आम आदमी पार्टी की तरफ से सिर्फ ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ही सदन के अंदर मौजूद हैं। आम आदमी पार्टी 21 विधायक निलंबन के चलते विधानसभा में मौजूद नहीं हैं। इस एक कार्रवाई के बाद आज दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का पूरा मैदान खाली दिखा। बता दें कि आज शराब घोटाले पर आई कैग की पहली रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा होगी।

दिल्ली विधानसभा के अंदर अकेले अमानतुल्लाह खान

दिल्ली विधानसभा के तीसरे दिन की कार्रवाई शुरू हुई तो सदन के अंदर विपक्ष का मैदान खाली नजर आया। 25 फरवरी को 3 दिन के लिए 21 आप विधायकों को निलंबित करने के बाद एकलौते ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ही बैठे दिखे। निलंबन के खिलाफ नेता विपक्ष आतिशी के नेतृत्व में सभी 21 विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।आतिशी ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस, AAP विधायकों को विधानसभा परिसर में नहीं जाने दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम(AAP विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

आतिशी ने कहा कि यह गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक है। आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। किसी भी विधानसभा में चुने हुए विधायक को कभी नहीं रोका जाता। संसद में भी गांधी प्रतिमा के नीचे निलंबित होने पर भी विरोध होते हैं। आतिशी ने पूछा कि आखिरकार हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं हो रही है।

इसलिए अमानतुल्लाह खान बच गए

25 फरवरी को सीएम ऑफिस के अंदर बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को हटाने वाले आरोप पर हंगामा करने के चलते स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 21 विधायकों को निलंबित कर दिया है। निलंबन 3 दिन के लिए है। 25 फरवरी को उस वक्त ओखल से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान मौजूद नहीं थे।

अमानतुल्लाह खान पर जामिया नगर थाने इलाके में हत्या के आरोपी को भगाने के आरोप में मामला चल रहा था। इस केस के चलते वह 25 फरवरी को सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाए। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत दे दी है, हालांकि उन्हें कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। कोर्ट के आदेश के बाद आज अमानतुल्लाह खान आज सदन के अंदर मौजूद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें