Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi AQI Pollution level Delhi air quality set to turn severe a day before Diwali

Delhi Air Pollution : दिल्ली में दिवाली से पहले ही घुटने लगा दम, बेहद खराब हवा से सांसों पर संकट बढ़ा

दिल्ली की हवा दो दिन की हल्की राहत के बाद फिर से दमघोंटू हो गई। दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में चौबीस घंटे के भीतर 100 अंकों से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां के तीन इलाके ऐसे रहे, जहां का सूचकांक 400 अंक के पार रहा।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Oct 2024 07:34 AM
share Share

दिवाली से पहले ही गैस चैंबर बनने लगी दिल्ली में प्रदूषित हवा से सांसों पर संकट गहराने लगा है। दिवाली के बाद तो हालात और गंभीर होने के उम्मीद हैं। दिल्ली की हवा दो दिन की हल्की राहत के बाद फिर से दमघोंटू हो गई। दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में चौबीस घंटे के भीतर 100 अंकों से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां के तीन इलाके ऐसे रहे, जहां का सूचकांक 400 अंक के पार रहा।

दिल्ली में यूं तो 21 अक्टूबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार हो गया था, लेकिन हवा की गति बढ़ने के चलते पिछले दिनों प्रदूषण स्तर में हल्का सुधार हुआ था।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में 5 साल में अब तक सबसे अधिक सूखा रहा अक्टूबर, पश्चिमी विक्षोभ है वजह?

अब फिर से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 356 अंक रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। शनिवार को यह सूचकांक 255 के अंक पर रहा था, जबकि, बवाना, बुराड़ी क्रॉसिंग, जहांगीरपुरी जैसे इलाकों का सूचकांक 400 अंक के ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा। रविवार को हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटे या नीचे ही रही। इससे प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई।

एनजीटी ने नोटिस दिया : एनजीटी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त, यातायात प्रबंधन को नोटिस जारी कर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए की गई कार्रवाई का खुलासा करते हुए हलफनामा दाखिल करने को कहा।

दीवाली से पहले गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है प्रदूषण

दिल्ली को दीवाली से पहले गंभीर प्रदूषण झेलना पड़ सकता है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, दो दिनों के दौरान हवा की गति सुस्त रहने की संभावना है। इससे 30 अक्तूबर को एक्यूआई 400 अंक के पार पहुंच सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें