Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi aqi fall caqm cancelled grap phase 4 in ncr know about latest pollution update

दिल्ली की हवा में सुधार के संकेत, 369 पर AQI; हटाई गईं ग्रैप-4 की पाबंदियां

मौसम के बदले मिजाज और पूर्वानुमानों में पलूशन से राहत मिलने के संकेतों के बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली एनसीआर में बीते दिनों लगाई गई ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटाने का ऐलान किया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम के बदले मिजाज और पूर्वानुमानों में पलूशन से राहत मिलने के संकेत हैं। दिल्ली में मंगलवार को प्रदूषण के स्तर में सुधार देखा गया। शाम को एक्यूआई 369 अंकों के साथ बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। सोमवार को यह गंभीर श्रेणी में था। इस बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली एनसीआर में लगाई गई ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, पलूशन को काबू में रखने के लिए ग्रैप 1, 2 और 3 के तहत लागू पाबंदियां जारी रहेंगी।

पिछले तीन दिनों के दौरान AQI की स्थिति

1- 22 दिसंबर 409

2- 23 दिसंबर 406

3- 24 दिसबंर 369

मौसम के बदले मिजाज से सुधार पर एक्यूआई

राजधानी के मौसम में बदलाव और हवा की गति में परिवर्तन होने से प्रदूषण के स्तर में कमी देखी जा रही है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह से ही सुधार पर है। दिल्ली में मंगलवार को शाम 4 बजे AQI 369 पर था। समिति का कहना है कि यह आंकड़ा ग्रैप-4 लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय सीमा से 31 अंक नीचे है।

मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज

दरअसल, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली एनसीआर में 26, 27 और 28 दिसंबर को बूंदाबांदी या बारिश की संभावना जताई है। 27 दिसंबर को हवा की स्पीड भी तेज रहने का अनुमान है। इससे पलूशन के स्तर में भी कमी देखी जा सकती है। अनुमान है कि वाले दिनों में दिल्ली का AQI 300-400 के बीच में रह सकता है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, 3 दिन बारिश लेकिन एक बात की राहत

इन इलाकों में गंभीर श्रेणी में AQI

मुंडका 425

नजफगढ़ 408

नेहरू नगर 409

रोहिणी 402

सिरीफोर्ट 400

वजीरपुर 403

इन कार्यों पर लगी रोक हटी

ग्रैप-4 की पाबंदिया हटने से दिल्ली के कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली में गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दाखिल होने पर लगी रोक हटा ली जाएगी। साथ ही नेशनल हाइवे और फ्लाईओवर समेत सभी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध भी हटा लिए जाएंगे।

16 दिसंबर को लगी थीं ग्रैप-4 की पाबंदियां

उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता में गिरावट के बाद 16 दिसंबर से पूरे एनसीआर में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू थीं। ग्रैप-4 के तहत दिल्ली एनसीआर में सभी प्रकार की निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें