Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi aqi deteriorated again after rain stopped know forecast for pollution

बारिश रुकते ही खराब हुई दिल्ली की हवा; AQI 300 के पार, आगे कैसे रहेंगे हालात?

Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश के रुकते ही पलूशन की समस्या बढ़ती नजर आ रही है। दिल्ली में एक्यूआई एकबार फिर 300 के आंकड़े को पार कर गया है। आगे कैसे रहेंगे हालात जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 10:01 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश थमते ही एकबार फिर प्रदूषण खराब श्रेणी में पहुंच गया है। चिंता की बात यह है कि तीन इलाकों का सूचकांक 300 पार यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा। आगे मौसम विभाग की ओर से भी संकेत ठीक नहीं है। मौसम विभाग ने दिल्ली में लगातार तीन दिन तक धुंध या कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर भी खराब या बेहद खराब श्रेणी में रहने संभावना है।

बारिश ने दी थी बड़ी राहत

गौरतलब है कि दिल्ली के लोग बीते करीब 15 दिनों से दमघोंटू हवा में सांस ले रहे थे। शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश के चलते शनिवार को 206 अंकों के सुधार के साथ एक्यूआई 139 अंक पर रहा था। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अब बारिश की गतिविधियां कम होने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

86 अंकों की बढ़ोतरी

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 225 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। चौबीस घंटे में 86 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के विवेक विहार, सीरीफोर्ट और पटपड़गंज जैसे इलाकों में रविवार शाम तीन बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 पार रहा।

हवा में सामान्य से सवा गुना प्रदूषक कण

मानकों के मुताबिक, हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। दिल्ली-एनसीआर की हवा में रविवार शाम तीन बजे पीएम 10 का स्तर 125 और पीएम 2.5 का स्तर 81 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के स्तर पर रहा। यानी दिल्ली की हवा में सामान्य से सवा गुने के लगभग प्रदूषक कण मौजूद हैं।

खराब या बेहद खराब श्रेणी में रहेगी हवा

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले दो दिनों के बीच हवा की गति आमतौर पर दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है। इसके चलते प्रदूषक कणों का विसर्जन भी धीमा होगा और दिल्ली की हवा भी खराब या बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंड, तेजी से लुढ़केगा तापमान; तीन दिन येलो अलर्ट

दो दिन कोहरा, तीसरे दिन चलेंगी तेज हवाएं

इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में 30 और 31 दिसंबर को सुबह के वक्त अधिकांश स्थानों पर धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। शाम और रात को भी धुंध या हल्का कोहरा छाया रह सकता है। पहली जनवरी को भी सुबह के वक्त कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई लेकिन दिन में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने का भी अनुमान है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें